CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का बड़ा उलटफेर, आंधी , बारिश और ओले एक साथ! जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का बड़ा उलटफेर, आंधी , बारिश और ओले एक साथ! जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, तेज गर्मी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी बारिश का दौर देखा गया, राजधानी रायपुर में भी तेज आंधी तूफ़ान चली, लगातार ऐसे मौसम से लोगों को गर्मी से रहत मिली है. साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट देखी गई . बता दें कि मौसम में ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण देखा जा रहा है.आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 19 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.

20 जिलों में अलर्ट, आज भी बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बालोद, महासमुंद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, कांकेर, नारायणपुर और बस्तर जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं.

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार का मौसम

मंगलवार को रायपुर में दोपहर 4 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवाओं के साथ आंधी चली और फिर हल्की बारिश हुई. इस बदलाव से गर्मी में राहत मिली. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा. आज भी रायपुर में मौसम विभाग ने दोपहर और शाम के समय तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ हलकी बारिश की चेतावनी दी है.

बिलासपुर में तापमान कम

बिलासपुर में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रहा और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात का पारा 25 डिग्री तक रहा. मौसम विभाग ने बताया कि आज कोरबा जिले में हल्की बारिश हो सकती है. बलौदाबाजार जिले के कसडोल में अंधड़ के साथ जमकर ओले गिरे.

जगदलपुर में झमाझम बारिश

बस्तर संभाग के जगदलपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. इस वजह से अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम था. वहीं रात का तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 1.4 डिग्री नीचे रहा. मौसम विभाग का कहना है कि बस्तर संभाग के जिलों में 19 अप्रैल तक हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे.

राजनांदगांव में तापमान 40 डिग्री के पार

बारिश और आंधी के बावजूद राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई. यहां का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. तेज धूप और उमस के कारण लोग परेशान नजर आए. मौसम विभाग ने यहां भी शाम के समय आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 19 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज हवाएं और गरज-चमक देखने को मिल सकती हैं. नमी और बादलों की वजह से दिन में गर्मी थोड़ी कम रहेगी, लेकिन उमस बनी रह सकती है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share