IAS Transfer News: एक साथ 16 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, 6 जिलों के डीएम बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: एक साथ 16 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, 6 जिलों के डीएम बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने लगातार दूसरे दिन प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 6 जिलों के डीएम बदले गए हैं. अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज के  जिलाधिकारियों  का तबादला हुआ है. अयोध्या के डीएम आईएएस चंद्र विजय सिंह(IAS Chandra Vijay Singh) को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. 

चंदौली के कलेक्टर आईएएस निखिल टीकाराम फुंडे(IAS Nikhil Tikaram Funde) को अब अयोध्या का डीएम बनाकर भेजा गया है. वहीँ, प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त आईएएस चंद्र मोहन गर्ग(IAS Chandra Mohan Garg को चंदौली के नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह जौनपुर के सीडीओ की  जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस सीलम साईं तेजा(IAS Seelam Sai Teja) को प्रयागराज नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. 

अमेठी की डीएम आईएएस निशा(IAS Nisha) को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है. इटावा के कलेक्टर आईएएस अवनीश कुमार राय(IAS Avnish Kumar Rai) को बदायूं का कलेक्टर बनाया गया है. कन्नौज के डीएम आईएएस शुभ्रांत कुमार शुक्ल(IAS Shubhrant Kumar Shukla) को अब इटावा का कलेक्टर बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस आशुतोष मोहन अग्निहोत्री(IAS Ashutosh Mohan Agnihotri) को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है. 

आईएएस उच्च शिक्षा विभाग के उच्च सचिव आईएएस शिपु गिरि(IAS Shipu Giri) को सहारनपुर नगर आयुक्त बनाया गया है. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत आईएएस राज कुमारप्रथम (IAS Rajkumar) को ऊर्जा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण(IAS Kandarkar Kamal Kishore Deshbhushan) को सीडीओ, मुजफ्फरनगर बनाया गया है.  मुजफ्फरनगर के सीडीओ आईएएस संदीप भागिया(IAS Sandeep Bhagia) को अपर आयुक्त, राज्य कर, गौतमबुद्ध नगर नियुक्त किया गया है. 

देखें लिस्ट

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share