CG Weather Update: झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, 4 दिन मौसम रहेगा सुहाना! जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम बदल गया है. जहां पहले तेज धूप और गर्मी लोगों को झुलसा रही थी, अब वहीं बादलों और बेमौसम बारिश ने माहौल को ठंडा कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 4 दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा. गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.आइये जानते हैं कैसा रहेगा (CG Weather Update) छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.
24 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कुल 24 जिलों में आज हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी हो सकती है. कहीं-कहीं तेज हवा के साथ गरज-चमक भी देखने को मिलेगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश का ज्यादातर इलाका इससे प्रभावित हो रहा है.
अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. यानी बीच-बीच में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश जारी रहेगी. दिन का तापमान फिलहाल ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दोबारा से तेज गर्मी दस्तक दे सकती है.
सोमवार को कैसा रहा मौसम
राजनांदगांव सबसे गर्म, 39 डिग्री के करीब पारा
बारिश और आंधी के बावजूद अगर किसी जिले गर्मी में काम होने का नाम नहीं ले रही वो है राजनांदगांव. यहां का तापमान लगातार 39 डिग्री के आसपास बना हुआ है. लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर दिन के समय.
रायपुर में तापमान थोड़ा गिरा
राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां का मौसम थोड़ा राहत भरा है. सोमवार को दिन का तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो रविवार के मुकाबले करीब 2 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा. आज भी मौसम कभी धूप, कभी बादल और कभी हल्की बारिश वाला रहने वाला है. रायपुरवासियों को फिलहाल तेज गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उमस बनी हुई है, जिससे शाम तक चिपचिपी गर्मी का अहसास होता है.
बिलासपुर में गिरा तापमान
बिलासपुर में भी सोमवार को दिन का पारा लगभग 3 डिग्री लुढ़क गया. जहां आमतौर पर तापमान 41 डिग्री के करीब होता है, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रात का पारा भी गिरा और 23.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों तक यहां तापमान और गिरेगा, यानी ठंडक और बढ़ेगी.
बस्तर संभाग में बारिश
बस्तर संभाग में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश देखने को मिली है. जगदलपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा और रात का पारा 20.5 डिग्री तक लुढ़का. यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के लिए अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.
अंबिकापुर में तापमान सामान्य से ज्यादा
अंबिकापुर में सोमवार को दिन का पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. रात का तापमान भी 20.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा है. यहां फिलहाल बारिश तो नहीं हुई, लेकिन बादल छाए रहे और मौसम उमस भरा बना रहा.