Bihar CHO Recruitment: 4500 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी! सैलरी 40 हजार से ज्यादा, जानिए कैसे करें आवेदन….

Bihar CHO Recruitment: सरकारी में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए 5 मई को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
बिहार स्वास्थ्य विभाग के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग का डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट (CCH) और इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आयु सीमा
बिहार स्वास्थ्य विभाग के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 से 45 साल होनी चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले shs.bihar.gov.in पर जाएं।
 
- होम पेज पर जाकर Bihar CHS Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
 
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
 
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरी भरें।
 
- यहां मांगे गए दस्तावेस स्कैन कर अपलोड करें।
 
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
 
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
 
सेलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न
बिहार स्वास्थ्य विभाग के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। वहीं एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यहां जनरल नॉलेज से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। नॉलेज एप्लिकेशन/रीजनिंग से 20 मार्क्स के 20 सवाल पूछे जाएंगे। न्यूमेरिकल एबिलिटी, टेक्निकल से 20 नंबर के 20 सवाल होंगे। यहां कुल 120 नंबर के 80 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।






