CG Teacher Posting News: पोस्टिंग में संशोधन का बड़ा खेल: स्कूल शिक्षा विभाग ने अपना ही आदेश पलट 20 शिक्षकों का कर दिया पोस्टिंग चेंज

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में संशोधन का खेल जारी है… इस बार संशोधन उन शिक्षकों की पदस्थापना में हुआ है जिन शिक्षकों की नियुक्ति बी.एड शिक्षकों को हटाकर की गई थी। यानी यह वह डी.एड डिग्रीधारी शिक्षक हैं, जिन्हें कोर्ट के आदेश के परिपालन में नियुक्त किया गया था। जब इन्हें नियुक्ति दी गई तब यह प्रावधान बनाया गया था कि जिस क्रम में शिक्षक हटाए गए हैं उसी क्रम से वेटिंग लिस्ट से मेरिट क्रम के अनुसार पदस्थापना दी जाएगी लेकिन अब उन नियमों को बाकायदा शिथिल करते हुए शिक्षकों की पदस्थापना में परिवर्तन कर दिया गया है।
पदस्थापना में सीधे हो गया संभाग में ही परिवर्तन
पदस्थापना संशोधन भी कुछ इस अंदाज में हुआ है की देखकर आप हैरान रह जाएंगे जिस शिक्षक को बस्तर संभाग के कोंडागांव में पदस्थ किया गया था उसी शिक्षक को अब सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में पदस्थ कर दिया गया है। जिसे कोंडागांव में पदस्थ किया गया था उसे जशपुर में पदस्थ कर दिया गया है। अभी हमारे हाथ जो आदेश लगा है। उसके अनुसार 20 शिक्षकों के पदस्थापना आदेश में परिवर्तन किया गया है जो की हैरान कर देने वाला है।