Instagram का बड़ा खुलासा: अब आपकी रील्स होंगी और भी सुरक्षित, जानिए इस नए लॉक फीचर के बारे में सब कुछ!

Instagram का बड़ा खुलासा: अब आपकी रील्स होंगी और भी सुरक्षित, जानिए इस नए लॉक फीचर के बारे में सब कुछ!

Instagram Reels Lock Feature: इंस्टाग्राम जल्द ही यूजर्स के लिए एक नया और यूनिक फीचर लॉन्च करने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी रील्स को पासवर्ड से लॉक कर सकेंगे। यानी अब कोई भी व्यक्ति बिना पासवर्ड डाले आपकी रील नहीं देख पाएगा। यह फीचर प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहने वाले यूजर्स और ब्रांड्स दोनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। आइए जानते हैं कि यह नया फीचर कैसे काम करेगा और यह आपके लिए क्यों जरूरी है।

क्या है इंस्टाग्राम का नया रील लॉक फीचर?

इंस्टाग्राम का यह नया फीचर यूजर्स को अपनी रील्स को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने की सुविधा देगा। मान लीजिए आपने कोई खास वीडियो बनाया है जिसे आप सिर्फ अपने करीबी दोस्तों या फैमिली को ही दिखाना चाहते हैं। अभी तक आप उन्हें प्राइवेट मैसेज के जरिए भेजते थे, लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद आप सीधे रील को पासवर्ड से लॉक कर सकेंगे।

जब भी कोई यूजर आपकी लॉक्ड रील को देखने की कोशिश करेगा, तो उसे एक पासवर्ड डालना होगा। आप चाहें तो इस पासवर्ड को कैप्शन में हिंट के रूप में दे सकते हैं या फिर सीधे अपने चाहने वालों को बता सकते हैं। इस तरह सिर्फ वही लोग आपकी रील देख पाएंगे जिन्हें आपने पासवर्ड दिया है।

इंस्टाग्राम ने अभी तक इस फीचर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने अपने डिज़ाइन अकाउंट पर एक लॉक्ड रील पोस्ट की है। इस रील को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को एक सीक्रेट कोड डालना पड़ा। कोड का हिंट कैप्शन में दिए गए पहले हैशटैग में छिपा था। जब यूजर्स ने सही कोड (जो ‘threads’ था) डाला, तो उन्हें ‘Coming Soon’ का मैसेज दिखाई दिया। इससे पता चलता है कि इंस्टाग्राम जल्द ही इस फीचर को लॉन्च कर सकता है।

Image Credit: Instagram

Image Credit: Instagram

यूजर्स और ब्रांड्स को कैसे फायदा होगा?

▪︎ब्रांड्स के लिए बड़ा टूल: कंपनियां इस फीचर का इस्तेमाल प्रोडक्ट लॉन्च, स्पेशल ऑफर्स या एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर करने के लिए कर सकती हैं। पासवर्ड प्रोटेक्शन से कस्टमर्स में एक्साइटमेंट बढ़ेगा।

▪︎फैमिली और फ्रेंड्स के साथ प्राइवेट शेयरिंग: नॉर्मल यूजर्स अपने करीबी लोगों के साथ पर्सनल फोटोज और वीडियोज सुरक्षित तरीके से शेयर कर पाएंगे।

▪︎एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद: यह फीचर क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ इंटरेक्टिव तरीके से जुड़ने में मदद करेगा।

क्या पहले भी ऐसे फीचर्स आ चुके हैं?

इंस्टाग्राम पहले भी Reveal Sticker और Frames जैसे फीचर्स ला चुका है। Reveal Sticker में यूजर्स को ब्लर की हुई स्टोरी देखने के लिए DM भेजना पड़ता था। वहीं, Frames फीचर में यूजर्स को पोलरॉइड स्टाइल फोटो देखने के लिए फोन शेक करना पड़ता था। नया रील लॉक फीचर भी कुछ इसी तरह का हो सकता है, लेकिन यह और भी सिक्योर होगा।

कब तक आ सकता है यह फीचर?

अभी तक इंस्टाग्राम ने इस फीचर के बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन टेस्टिंग के आधार पर यह माना जा रहा है कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

अगर आप भी अपनी रील्स को सिर्फ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित रखना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इंस्टाग्राम की यह नई अपडेट यूजर्स की प्राइवेसी और कंटेंट सिक्योरिटी को लेकर एक बड़ा कदम हो सकती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share