Satta King Aur Bharat: IPL सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में बैठकर छत्तीसगढ़ में चला रहे थे क्रिकेट सट्टा, करोड़ों का ट्रांजेक्शन और ऐसा था पूरा सेटअप…

Satta King Aur Bharat: IPL सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में बैठकर छत्तीसगढ़ में चला रहे थे क्रिकेट सट्टा, करोड़ों का ट्रांजेक्शन और ऐसा था पूरा सेटअप…

Satta King Aur Bharat: भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टा का संचालन करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। भाटापारा पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर 10 सटोरिए को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है और दिल्ली में बैठकर आराम से ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। सटोरियों के पास से करोड़ोें रूपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का भी पता चला है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 3 अप्रैल को थाना भाटापारा पुलिस टीम द्वारा संत रविदास वार्ड भाटापारा में घेराबंदी कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते 2 आरोपियों को पकड़ा था। आरोपियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लोगिन आईडी लेकर सट्टा खिलाया जा रहा था। इसी तरह की एक और कार्रवाई ग्राम सुहेला तिगड्डा में की गई थी। दोनों प्रकरणों की जांच में पता चला कि आरोपियों द्वारा विभिन्न लॉगिन आईडी से सट्टा खिलाया जा रहा है। साथ ही सभी आरोपियों का मुख्यालय नई दिल्ली है, जहां से इस पूरे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा था।

दिल्ली में छापेमारी

भाटापारा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा योजना बनाकर नई दिल्ली में घेराबंदी कर छापा मारा गया। इस दौरान 10 आरोपियों को आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर मोबाइल, टीवी, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से सट्टा का संचालन करते पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान आरोपियों से विभिन्न बैंक खाता भी जब्त किया गया है। इन खातों की जांच ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के संचालन पर करोडों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने का पता चला है।

प्रकरण की जांच एवं पूछताछ पर पता चला कि आरोपी ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन देश के विभिन्न राज्यों में दिए गये लागिन आईडी के माध्यम से किया जा रहा था। रेड कार्रवाई के दौरान रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, छत्तीगसढ रींवा मध्यप्रदेश के कुल 10 लोगों की संलिप्तता पायी गई। आरोपियों को हिरासत में लिया गया। 

सट्टे का सेटअप जब्त

08 लैपटॉप, 52 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक अकाउंट, 22 विभिन्न बैंक के चेकबुक, 10 नग मोबाइल चार्जर, 03 इथर बाक्स, 01 लेन केबल एवं 03 एक्सटेंशन केबल एवं ₹38,000 नगदी रकम जप्त किया गया है। रेड कार्रवाई के दौरान दो पैनल/बुक का संचालन आरोपियो द्वारा किया जा रहा था, जो दिल्ली शहर में किराये के दो फ्लैट में पृथक-पृथक रहकर संचालित कर रहे थे। प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता तथा अन्य अधिनियमों की धाराएं भी लगाई जा रही है

आरोपियों के नाम

1. कपिल होतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर जिला रायपुर

2. पवन कुमार मुंजार उम्र 40 साल निवासी पंडरी मोवा रायपुर जिला रायपुर

3. अंकित चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी नैला जिला जांजगीर चांपा

4. आशीष धरमपाल उम्र 31 साल निवासी उसलापुर सांई आनंदम रोड बिलासपुर जिला बिलासपुर

5. आर्यन गुण्डाने उम्र 20 साल निवासी पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर

6. अभय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घोरदा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव

7. सत्यम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चित्रकूट धाम करवी सीतापुर बांधवालाल उत्तर प्रदेश

8. शिवम मिश्रा उम्र 24 साल निवासी केवटे सिरमौर रीवा मध्य प्रदेश

9. हरिओम वलेचा उम्र 25 साल निवासी प्रेम प्रकाश नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर

10. महेश कल्याणी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा थाना भाटापारा

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share