Vishnudeo Cabinet Reshuffle: नए मंत्रियों के नाम का लिफाफा लेकर आज पहुंचेगे शिवप्रकाश, कल शाम या 10 अप्रैल की सुबह 3 नए मंत्री लेंगे शपथ! एक भावी मंत्री का जैकेट हुआ टाईट…

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: नए मंत्रियों के नाम का लिफाफा लेकर आज पहुंचेगे शिवप्रकाश, कल शाम या 10 अप्रैल की सुबह 3 नए मंत्री लेंगे शपथ! एक भावी मंत्री का जैकेट हुआ टाईट…

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद के विस्तार अब दो-एक दिन के भीतर कभी भी हो सकता है। सूत्रों का कहना है, कल शात या 10 अप्रैल की सुबह लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, राजभवन में अभी इसकी कोई सूचना नहीं है। राज्यपाल की कल कुछ मीटिंगे हैं।

हालांकि, तीन मंत्रियों के लिए शपथ समारोह आयोजित करना राजभवन के लिए कोई बड़ा काम नहीं है। ऐसे शपथ समारोह शार्ट नोटिस पर ही होते हैं। यदि कल शाम को होना होगा तो देर रात नए मंत्रियों को सूचना भेज दी जाएगी। वैसे कल शाम शपथ ग्रहण नहीं हुआ तो फिर 10 अप्रैल को तय माना जा रहा है। कल की संभावना इसलिए जताई जा रही कि शपथ ग्रहण में संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन भी मौजूद रहेंगे। अगर 10 अप्रैल को शपथ ग्रहण हुआ तो फिर उन्हें दो दिन रायपुर में रुकना पड़ेगा।

इससे पहले शिवप्रकाश और नीतीन नबीन रात साढ़े नौ बजे रायपुर पहुंच रहे हैं। दोनों दिल्ली से एक साथ आ रहे हैं। बताते हैं, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद वे नए मंत्रियों के नाम का लिफाफा लेकर आ रहे हैं। दोनों नेता रायपुर में पार्टी नेताओं से रायशुमारी के बाद नाम का खुलासा कर देंगे।

यद्यपि, पार्टी से रायशुमारी एक औपचारिकता ही है, बीजेपी के वर्किंग स्टाइल को जानने वाले को पता है कि ऐसे फैसले कहां और कैसे लिए जाते हैं।

बहरहाल, नए मंत्रियों के नामों पर से अब धूंध छंट गया है। पुराने में अमर अग्रवाल का नाम पहले से तय है। नए में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव और रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा का नाम लिया जा रहा है। हालांकि, रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत भी मंत्री पद के दावेदार हैं। मगर चर्चा है वे पुरंदर से पिछड़ गए हैं।

हालांकि, अमर अग्रवाल और गजेंद्र यादव का नाम पिछले चार-महीने से पब्लिक डोमेन में है। तीसरे मंत्री के तौर पर राजेश मूणत और पुरंदर का नाम चल रहा था। सवाल ये भी था कि मंत्री दो शपथ लेंगे या तीन? छत्तीसगढ़ में अभी तक मुख्यमंत्री के साथ 12 मंत्री रहते आए हैं। मगर हरियाणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी 13 मंत्रियों की चर्चा शुरू हो गई। हरियाणा में भी 90 विधायक हैं मगर वहां मुख्यमंत्री के अलावा 13 मंत्री बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में भी अब 13 मंत्री बनाए जाने पर सहमति बन गई है। इस समय 10 मंत्री हैं। अब तीन नए मंत्रियों के साथ विष्णुदेव कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 13 हो जाएगी।

विधायक का जैकेट टाईट

विष्णुदेव कैबिनेट विस्तार दिसंबर में ही हो गया होता अगर एक मंत्री के नाम पर सहमति बन गई होती। 26 दिसंबर की तो पूरी तैयारी थी। राजभवन को भी इसकी सूचना थी। मगर ऐन वक्त पर विस्तार टल गया। उस समय एक विधायक ने ठंड के हिसाब से कुर्ता और जैकेट सिलवा लिया था। बताते हैं, भावी मंत्री का वजन इन चार महीनों में बढ़ गया है। उन्होंने जैकेट का ट्रॉयल किया तो टाईट लगने लगा। उनके करीबी लोगों ने तुरंत पंडरी से लिनेन का कुर्ता और जैकेट का कपड़ा मंगवाया। दर्जी को कल सुबह तक कुर्ता, पायजामा और जैकेट तैयार कर देने कहा गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share