Chhattisgarh IAS News: IAS को बनाया गया सुशासन तिहार का नोडल अधिकारी, कल से 'तिहार' का पहला चरण शुरू…

Chhattisgarh IAS News: IAS को बनाया गया सुशासन तिहार का नोडल अधिकारी, कल से 'तिहार' का पहला चरण शुरू…

Chhattisgarh IAS News: बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप शासन–प्रशासन स्तर के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पात्र लोगों को लाभ दिलाने प्रभावी पहल की जा रही है। इस कड़ी में सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे चरण में 5 से 31 में तक प्रत्येक 8 से 15 पंचायत में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आवेदकों के आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।

बिलासपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण ने सुशासन तिहार की सफलता के लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल एवं नगरीय क्षेत्र के लिए निगम आयुक्त अमित कुमार नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत सीईओ को अपने जनपद क्षेत्र का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने निकाय क्षेत्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व निभाएंगे। जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के लिए नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि सभी नोडल अधिकारी राज्य शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप समय-सीमा में दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

इसी तरह मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदनों की प्राप्ति एवं समाधान शिविरों के आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने अपर कलेक्टर जी. एल. यादव को जिला स्तरीय सेल प्रभारी, अपर कलेक्टर मेनका प्रधान को नगरीय निकाय स्तर पर प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति एवं निराकरण हेतु नोडल अधिकारी, विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति एवं निराकरण हेतु संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी और संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर राहुल देव ने सुशासन तिहार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share