CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में 40 के पार गया पारा! इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने के साथ ही तेज गर्मी का असर बढ़ने लगा है. रविवार को छत्तीसगढ़ के कई शहरों में पारा 40 डिग्री से भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया. इस बीच, मौसम विभाग ने 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बस्तर संभाग में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में साफ मौसम और ड्राई हवा के कारण गर्मी का असर बढ़ गया है. रायपुर और बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों में गर्मी खास तौर पर महसूस की जा रही है. रविवार को सुबह से ही तेज धूप और चुभती गर्मी ने लोगों को परेशान किया. दिन के समय तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा. रायपुर में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री ज्यादा था.
बिलासपुर और रायपुर में पारा हाई
बिलासपुर में रविवार को पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया, जो कि सामान्य तापमान से कहीं ज्यादा था. यहां रात का तापमान 22.9 डिग्री था. वहीं, रायपुर में दिन का पारा 40.8 डिग्री रहा और रात का तापमान लगभग 25 डिग्री दर्ज किया गया इसके अलावा, अन्य शहरों में भी गर्मी का असर बना रहा.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अंबिकापुर में पारा 37.5 डिग्री तक पहुंच गया। सरगुजा संभाग के जिलों में भी गर्मी बढ़ने के संकेत हैं. इस बढ़ती गर्मी के साथ, लोग धूप से बचने के लिए चेहरे को ढंक कर बाहर निकलने को मजबूर हैं.
बस्तर संभाग में बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अप्रैल से बस्तर संभाग के जिलों में आंधी और बूंदाबांदी के साथ बादल गरजने की संभावना है. इस दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से लोगों को भारी बारिश और आंधी का सामना करना पड़ सकता है. बस्तर संभाग के जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा.
साइक्लोन सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर
मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोन सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में यह बदलाव आ रहा है. इससे प्रदेश में गर्मी की स्थिति बढ़ने के साथ-साथ बस्तर संभाग में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.
आगे का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में हीट वेव चलने की भी सम्भावना है, जिससे दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक बढ़ सकता है. तापमान 43-44 डिग्री के आसपास जा सकता है. वहीं, रात के समय भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस हो सकते हैं.