Bilaspur High Court News: चीफ जस्टिस ने किस मामले में कहा कि लोग आज-कल बिना मेहनत पैसा कमाना चाहते हैं

Bilaspur High Court News: चीफ जस्टिस ने किस मामले में कहा कि लोग आज-कल बिना मेहनत पैसा कमाना चाहते हैं

Bilaspur High Court News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप और कार्रवाई को लेकर डिवीजन बेंच ने चीफ सिकरेट्री और होम सिकरेट्री से पूछा है कि महादेव एप के अलावा छत्तीसगढ़ में औन कौन-कौन आानलाइन सट्टा एप चलाया जा रहा है। अब तक की गई कार्रवाई को लेकर दोनों आला अफसरों से शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है। डिवीजन बेंच ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कार्रवाई के संबंध में पूछा है। सट्टेबाजी को लेकर चीफ जस्टिस की तल्खी भी सामने आई। सीजे ने कहा कि लोग आजकल बिना मेहनत पैसा कमाना चाहते हैं। पीआईएल की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 6 मई की तिथि तय कर दी है।

सुनील नामदेव ने अधिवक्ता अमृतो दास के माध्यम से बिलासपुर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर प्रदेश में चल रहे ऑनलाइन बेटिंग ऐप का विरोध किया है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष जरुरी दस्तावेज पेश कर बताया है कि आईपीएल के दौरान इसी तरह का विज्ञापन दिया जा रहा है। मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि, आज का युग अलग है। अच्छे और बुरे दोनो लोग हैं।

शासन का यह दायित्व है कि जिस बात की अनुमति दी जा रही है, लोग उसका गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं। हमें भी राज्य में यह देखना होगा कि , जो बारीक लाइन है उसे कोई क्रॉस नहीं कर सके। बहस के दौरान चीफ जस्टिस ने इस बात का उल्लेख किया कि , सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में विज्ञापनों के गलत दावों पर भी संज्ञान लिया है। राज्य शासन की ओर से पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने कहा कि राज्य शासन ने कई ऐसी वेबसाइट्स और एप को ब्लॉक किया है, जो लोगों को सट्टा लगाने के लिए प्रेरित करता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share