CG Bijapur Naxali News: नक्सलियों की करतूत: बीजापुर में आईईडी विस्फोट: आदिवासी महिला आई चपेट में…

CG Bijapur Naxali News: नक्सलियों की करतूत: बीजापुर में आईईडी विस्फोट: आदिवासी महिला आई चपेट में…

CG Bijapur Naxali News: बीजापुर। बीजापुर के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जगह-जगह प्रेशर आईईडी बिछाकर रखा है। पेड़ के नीचे बिछाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर आदिवासी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला का जगदलपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़गा की है।सुबह नक्सलियों के बिछाए आइईडी की चपेट में आने से महुआ बिन कर वापस घर लौट रही आदिवासी महिला सरस्वती ओयाम चपेट में आ गई। आईईडी ब्लास्ट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। सरस्वती महुआ बिनने के बाद इंद्रावती नदी के तोड़ोपोट घाट के किनारे बर्तन धोने के बाद वापस घर लौट रही थी। सामने पेड़ देखकर वह कुछ देर विश्राम करने के लिए रूक गई। उनका पैर बिछाए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया।

जैसे ही वह पलटी विस्फोट हो गया। आईईडी ब्लास्ट होने से सरस्वती के दोनों पैर में गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार बांया पैर घुटने से नीचे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गंभीर रूप से घायल सरस्वती को को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ लाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर कर दिया है है। बता दें कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। 2023-24 में आइईडी की चपेट में आने से बोड़गा गांव के दो बच्चों की मौत हो गई थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share