Sushant Singh Suicide Case: खत्म हुआ केस: सुशांत सिंह राजपूत केस से CBI ने उठाया पर्दा! 4 साल चली जांच, फाइनल रिपोर्ट ने सबको चौंकाया…

Sushant Singh Suicide Case: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है। CBI की इस फाइनल रिपोर्ट ने हर किसी को चौंका दिया है।
जानकारी के मुताबिक, CBI ने इस केस को बंद करने का फैसला लिया है। यानी अब इस कहानी में कोई नया मोड़ नहीं आने वाला… जी हां, CBI अधिकारियों मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि, सुशांत ने खुद सुसाइड किया था। किसी ने उन्हें मजबूर नहीं किया और न ही कोई क्रिमिनल एंगल या साजिश का ठिकाना मिला। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी क्लीन चिट दे दी गई। यानी उन पर लगे सारे इल्जाम हवा हो गए। एम्स की फॉरेंसिक टीम ने भी यही मुहर लगाई कि हत्या का कोई सवाल ही नहीं, ये सुसाइड ही था। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका तक भेजकर जांच की गई। लेकिन वहां भी छेड़छाड़ या कुछ गड़बड़ का कोई सबूत नहीं मिला। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने उनकी तत्कालीन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर इल्जाम लगाए थे। दूसरी तरफ, रिया ने भी सुशांत के परिवार पर उंगली उठाई। मामला इतना बढ़ा कि बिहार पुलिस से होते हुए अगस्त 2020 में CBI के हाथ में आ गया। फैंस को उम्मीद थी कि कोई बड़ा खुलासा होगा। लेकिन चार साल तक जांच करने के बाद CBI बोली, ‘कुछ नहीं मिला!’
सूत्रों के मुताबिक, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि सुशांत को किसी ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया हो। रिया और उनके परिवार को भी क्लीन चिट दे दी गई। CBI अकेली नहीं थी इस नतीजे पर, AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने भी पहले ही साफ कर दिया था कि सुशांत की मौत मर्डर नहीं, बल्कि सुसाइड थी। फिर भी, फैंस और सोशल मीडिया पर थ्योरी बनाने वालों का शोर कम नहीं हुआ। कोई बॉलीवुड की साजिश की बात करता, तो कोई ड्रग्स का एंगल ढूंढता। लेकिन अब CBI की क्लोजर रिपोर्ट ने सबके मुंह पर ताला लगा दिया। ये रिपोर्ट दो मामलों को खत्म करती है – सुशांत के पिता की शिकायत और रिया की काउंटर शिकायत। सुशांत के फैंस के लिए ये खबर सुनना आसान नहीं होगा। चार साल तक लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद कोई सनसनीखेज सच सामने आएगा। लेकिन CBI का कहना साफ है – ‘कोई साजिश नहीं, बस एक दुखद अंत.’ रिया, जो इस केस में सबसे ज्यादा निशाने पर रहीं, उनके लिए ये राहत की खबर है। वहीं, सुशांत का परिवार अब भी अपने बेटे की यादों के साथ जी रहा होगा। इस केस ने बॉलीवुड, फैंस और मीडिया को खूब हिलाया. लेकिन अब CBI ने कहानी खत्म कर दी।