बलरामपुर न्यूजः तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत….

Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और तीन की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है। तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये थे। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने लोगों को समझाते हुये सड़क से हटाया और जाम को खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।