Balod Shikshak Ki Maut: सड़क हादसा: शिक्षिका की मौत, स्कूल की प्यून गंभीर रूप से घायल

Balod Shikshak Ki Maut: सड़क हादसा: शिक्षिका की मौत, स्कूल की प्यून गंभीर रूप से घायल

Balod Shikshak Ki Maut: बालोद। शनिवार शाम दसवीं बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद स्कूल की प्यून के साथ स्कूटी से दुर्ग स्थित घर वापस लौटने निकली महिला लेक्चरर की अज्ञात वाहन के ठोकर से मौत हो गई, वहीं प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है।

मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका बरखा वासने (35) लेक्चरर के पद पर पदस्थ थी। दसवीं बोर्ड का एग्जाम खत्म होने के बाद शनिवार की शाम 4:30 बजे स्कूल की ही महिला प्यून ग्राम परसोदा जिला बालोद निवासी मथुरा मंडावी 45 वर्ष के साथ स्कूटी में सवार होकर मानपुर चौक की तरफ निकली थी। वहां से प्यून को छोड़कर महिला लेक्चर दुर्ग स्थित घर जाने वाली थी। डौंडी ब्लॉक से गुजरे नेशनल हाईवे क्रमांक 930 में ग्राम शेरपार के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

घटना में शिक्षिका बरखा वासने की मौके पर ही मौत हो गई। वही प्यून मथुरा मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर संजीवनी 108 में उन्हें चिखलाकसा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय के बाद घायल को राजनंदगांव मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।

शिक्षिका दुर्ग स्थित घर से आना–जाना करती थी. प्यून देवरी से आना-जाना करती थी। हादसे के वक्त स्कूटी प्यून चला रही थी। पोस्टमार्टम के बाद शिक्षिका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर लिया है और दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share