Chhattisgarh Suyash Hospital: सुयश हॉस्पिटल द्वारा रायगढ़ रेडक्रॉस को एम्बुलेंस प्रदान किया गया…

Chhattisgarh Suyash Hospital: रायगढ़। सुयश हॉस्पिटल निरंतर अपने सामाजिक दाइत्व का निर्वाहन करता है, इसी कड़ी में सुयश हॉस्पिटल ने 19 मार्च 2025 को रायगढ़ रेडक्रॉस को एम्बुलेंस प्रदान किया।
सुयश हॉस्पिटल संचालक रितु गोयल जी ने रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेया गोयल जी को एम्बुलेंस की चावी सौंपी, कार्तिकेया गोयल जी ने शाम को कलेक्टोरेट परिसर से एक नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जो मरीजों के लिए त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी। डॉक्टर नितिन गोयल जी, डॉ मनोज लाहोटी जी एवं डॉ विवेक केशरवानी जी डायरेक्टर ऑफ सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस प्रायवेट लिमिटेड कोटा गुडियारी रोड।
रायपुर द्वारा स्व. महेन्द्र कुमार मोड़ा (महेन्द्र टॉयर) की स्मृति में एम्बुलेंस को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जिला रायगढ़ को प्रदान किया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रायगढ़ कार्तिकया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।