Raipur News: HDFC बैंक से धोखाधड़ी, मैनेजर ने ही लगा डाला 83.83 लाख का चूना, आरोपी जगदलपुर से गिरफ्तार

Raipur News: HDFC बैंक से धोखाधड़ी, मैनेजर ने ही लगा डाला 83.83 लाख का चूना, आरोपी जगदलपुर से गिरफ्तार

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एचडीएफसी बैंक में 82.83 लाख की धोखाधड़ी करने वाले ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रूपये गबन कर फरार था, जिसे पुलिस ने जगदलपुर से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी का नाम नितिन देवांगन है।

जानकारी के मुताबिक, देवेन्द्र नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर ने गबन की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। मैनेजर ने शिकायत में बताया कि 2020 से 2023 तक बैंक में ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर के पद पर नितिन देवांगन रहा। इस दौरान नितिन बैंक के छह ग्राहकों के बिना सहमति से उनसे चेक बुक प्राप्त कर  फर्जी तरीके से उनके खातों से अपने खाते में कुल 82.83 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया था। बैंक में जब ऑडिट किया गया तो तब जाकर इसका खुलासा हुआ।

बैंक ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी नितिन देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही उसे गबन किये हुये रुपये लौटाने को कहा गया। आरोपी ने सिर्फ 78.85 लाख ही लौटाया और फिर जगदलपुर फरार हो गया।

आरोपी द्वारा बाकी रूपये नहीं देने पर बैंक के ब्रांच मैनेजर रविश शाह ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और आरोपी की पड़ताल करते हुये उसे जगदलपुर से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 316 5, 318 4 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share