Mugeli News: होली के बछड़े को मार डाला: बेचने के लिए आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम…

Mugeli News: होली के बछड़े को मार डाला: बेचने के लिए आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम…

Mugeli News: मुंगेली। जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हेड़सपुर (नवागांव) खार में होली के अवसर पर गाय के बछड़े को निर्दयता पूर्वक मारने के मामले में मुंगेली पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी बजरंग दल के मनीष वैष्णव ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। घटनास्थल पर बछड़े का शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

थाना सिटी कोतवाली में धारा 325, 299 बीएनएस, छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1966 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि होली के अवसर पर बछड़े को मारकर उसका मांस खाने और बेचने के लिए यह अपराध किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:–

  • बबला उर्फ राजेश दिवाकर (42), हेड़सपुर, मुंगेली
  • जितू उर्फ जीतराम बारले (65), करहुल, बलौदाबाजार
  • प्रदीप मसीह (50), विश्रामपुर, बलौदाबाजार
  • प्रवीण मसीह (50), विश्रामपुर, बलौदाबाजार
  • सुशील जांगड़े (40), हेड़सपुर, मुंगेली
  • मेला राम दिवाकर (31), रामाकापा, मुंगेली
  • मनोज दिवाकर (40), रामाकापा, मुंगेली
  • अशोक उर्फ बैहा खांडे (50), रामाकापा, मुंगेली

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share