Anupama Spoiler 18 March: अनुपमा में नया ट्विस्ट! जेल में अनुपमा के सामने आया नया खतरा, क्या राघव बनेगा दुश्मन?

Anupama Spoiler 18 March: अनुपमा में नया ट्विस्ट! जेल में अनुपमा के सामने आया नया खतरा, क्या राघव बनेगा दुश्मन?

Anupama Spoiler 18 March: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में राही और प्रेम की शादी के बाद नए-नए ड्रामे शुरू हो गए हैं। अनुपमा अब जेल में खाना बनाने की ड्यूटी संभाल रही है, जहां उसकी मुलाकात राघव से होती है। राघव अपने गुस्सैल रवैये के लिए जाना जाता है और वह जेल में हंगामा खड़ा कर देता है। अनुपमा इस माहौल को देखकर डर जाती है। वहीं, राही कोठारी परिवार में एडजस्ट होने की कोशिश कर रही है। आइए जानते हैं कि आगे के एपिसोड में क्या होगा।

राघव के निशाने पर आएगी अनुपमा

अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही सुबह-सुबह होली के लिए तैयार होती है, तो प्रेम उसके साथ रोमांस करने लगता है। प्रेम राही को सबसे पहले रंग लगाता है। इसी बीच, प्रेम के पास मुंबई के इंस्टीट्यूट से मैसेज आता है, जिससे पता चलता है कि उनका एडमिशन हो गया है। वहीं, अनुपमा जेल जाती है और वहां खाने का एडवांस लेती है। उसे कैदियों के साथ होली प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कहा जाता है। अनुपमा डरते-डरते सबको रंग लगाती है।

राधा-कृष्ण बने प्रेम और राही

कोठारी हाउस में होली का जश्न शुरू होता है। प्रेम और राही राधा-कृष्ण बनकर डांस करते हैं। इस दौरान अनुपमा भी पहुंच जाती है और सभी के साथ होली मनाती है। मोटी बा राही और प्रेम के मुंबई जाने पर उदास होती है।

मोटी बा पर शक

इसी बीच, प्रेम के पास एक मैसेज आता है, जिसे पढ़ते ही वह गुस्से में घर में तोड़फोड़ शुरू कर देता है। राही बताती है कि उनका एडमिशन कैंसिल हो गया है। यह सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। प्रेम और राही के पास इंस्टीट्यूट की तरफ से आए लेटर का प्रूफ भी आता है। इसके बाद अनुपमा को मोटी बा पर शक हो जाता है। जेल में अनुपमा की मुलाकात राघव से होती है। राघव पर लाल गुलाल गिरने से वह अपना आपा खो देता है और गुलाल को खून समझकर चिल्लाने लगता है। अनुपमा डर से भाग जाती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share