Chhattisgarh News: 12वीं की छात्रा का अपहरण, फिर नशीली चाट खिलाया और लेडिस टाॅयलेट में ले जाकार किया दुष्कर्म

Chhattisgarh News: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला में छात्रा से दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये आरोपियों में दो नाबालिग शामिल है। आरोपियों ने छात्रा का अपहरण किया फिर उसे नशीली चाट खिलाकर उसके साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म किया।
दरअसल ये पूरा मामला सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र का है। 12 मार्च की शाम होली की छुट्टी पर छात्रा घर जाने के लिए निकली थी। परसदा रोड बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान काले रंग की स्काॅर्पियों में हुलाश साहू अपने पांच साथियों के साथ पहुंचा और छात्रा को बोला कि आज बस नहीं चल रही, मैं तुम्हें छोड़ देता हूं। चूंकि आरोपी हुलाश साहू पीड़ित छात्रा के मकान मालिक का बेटा था और पूर्व में छात्रा उसके मकान में किराए पर भी रह चूकी थी। जान-पहचान होने के चलते छात्रा ने हां कहा और आरोपी के साथ स्काॅपियो में बैठ गई।
इसी बीच आरोपी ने छात्रा को नशीला चाट खिलाया, जिसके बाद छात्रा बेहोश होने लगी। आरोपी ने छात्रा को ओडिशा के बुरला शहर ले गया और एक पेट्रोल पंप के महिला शौचालय में ले जाकर उसके साथ रेप किया। घटना के दौरान आरोपी के पांचों दोस्त टाॅयलेट के बाहर पहरा दे रहे थे।
शर्घमनाक घटना के बाद आरोपी ने छात्रा को किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया और देर रात उसे उसके घर के पास छोड़ कर फरार हो गया था। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद सुबह थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।