Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 March 2025: अपनी औकात दिखाएगा अरमान, पुराने जख्मों को कुरेदेगी दादी-सा…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान अपनी एनिवर्सरी भूल जाएगा और अभिरा से नाराज दिखेगा. वहीं दूसरी ओर पोद्दार हाउस में माधव कावेरी को खरी-खोटी सुनाता नजर आएगा. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अरमान और विद्या मिलते हैं और तभी कावेरी विद्या को अरमान के साथ देख भड़क जाती है और वहां जाने लगती है. पहले रोहित कावेरी पोद्दार यानी दादी सा को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वह किसी की नहीं सुनती, तो अभिरा बीच में आती है और दादी सा को रोकने की कोशिश करता है. इसी वजह से कावेरी पोद्दार अपने घटियापन पर उतर जाती है. अभिरा उसे बताती है कि कैसे वह मां और बेटे के बीच में आ रही है. वह खुद को अपने बच्चों की मां कम प्रोफेसर ज्यादा बनी रही. ये सुनकर दादी सा अभिरा को मां नहीं बन पाने पर ताने देती है. वह खूब चिल्लाती है, जिस वजह से शिवानी बीच में आती है और फिर अरमान भी वहां विद्या को छोड़कर आ जाता है और पोद्दार परिवार को जली कटी सुनाकर चला जाता है. मनीष गोयनका कावेरी पोद्दार से बहस करता है और अभिरा की तरफ से बोलता है. तभी बीच में विद्या आती है और बताती है कि कैसे कावेरी पोद्दार में अंहकार भरा हुआ है.
आगे देखेगे कि, वह खुद को मतलबी बताती है और अपनी सास को अहंकारी. वह पोद्दार हाउस के बर्बाद होने की बात करती है. वह अपनी सास को खूब सुनाती है और फिर अपने पति माधव से अरमान को वापिस लाने के लिए कहती है. दूसरी तरफ अरमान गुस्से में घर पर आता है और तब शिवानी उसे संभालती है. उससे माफी मांगती है. वहीं, अभिरा का रो-रोकर बुरा हाल होता है, तो अरमान उसे संभालता है और दादी सा की बातों को ध्यान न देने की सलाह देता है. अरमान अभिरा और शिवानी के साथ नए बिजनेस का लोन अप्रूव होने की पार्टी करने की बात करता है और तभी परिवार के सभी लोग वहां आ जाते हैं. उन्हें देखकर अरमान अभिरा खुश हो जाते हैं और फिर शिवानी सबके लिए शरबत लाने की बात करती है. तभी सभी लोग मिलकर खाना बनाने का फैसला करते हैं और अभिरा दक्ष को रोते हुए देखकर इमोशनल हो जाती है.