Dhamtari News: होली के दिन पार्टी में हत्या, दोस्त ने ही दोस्त को मार डाला…

Dhamtari News: धमतरी। छत्तसीगढ़ के धमतरी में होली के दिन हुये विवाद में दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने पुराने विवाद के चलते युवक को चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, 14. मार्च होली के दिन दोपहर 3 बजे मृतक लोचन निषाद पिता व्यास निषाद 19 वर्ष अपने साथियो के साथ पार्टी मनाने के लिए नवागांव महानदी किनारे आया था। खाना बनाकर खा रहे थे उसी समय आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव पिता स्व० कृपाराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं-19 गोबरा नयापारा थाना गोबरा नयापारा भी आया और साथ में खाना खाया। इसी दौरान आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश के चलते अपने पास रखे चाकू से मृतक के ऊपर प्राणघातक हमला किया जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट थाना गोबरा नवापारा में 00/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर सम्पूर्ण जांच कार्रवाई की गई।

थाना गोबरा नवापारा से 00/25 की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना मगरलोड में मर्ग क्र० 15/25 तथा अप०क्र० 41/25 धारा 103 बीएनएस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान तत्काल आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
आरोपी का नाम-ओमप्रकाश ध्रुव पिता स्व० कृपाराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष साकिन वार्ड नं०19 गोबरा नयापारा थाना-गोबरा नयापारा,जिला गरियाबंद (छ.ग.)