Ranya Rao Gold Smuggling Case: मारे थप्पड़, रखा भूखा…', सोना तस्करी वाली एक्ट्रेस रन्या राव का DRI अधिकारियों पर गंभीर आरोप…

Ranya Rao Gold Smuggling Case: 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अभिनेत्री ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रान्या का दावा है कि हिरासत में उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया और खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है और वह निर्दोष हैं।
दरअसल, रन्या ने डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है।बता दें कि, 4मार्च 2025को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार हुई रन्या पर दुबई से 14.8किलोग्राम सोना तस्करी करने का आरोप है। इस सोने की कीमत लगभग 12करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अभिनेत्री ने कहा- बिना सफाई का मौका दिए किया गिरफ्तार… रन्या ने जेल अधीक्षक के माध्यम से पत्र भेजकर दावा किया कि विमान के अंदर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और बिना सफाई का मौका दिए हिरासत में रखा गया।उनका कहना है कि हिरासत में उनसे मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें 10-15बार थप्पड़ मारे गए और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। रन्या ने कहा कि DRI अधिकारियों ने उन पर दबाव डाला लेकिन उन्होंने जबरन तैयार किए गए बयानों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
अदालत में छलका दर्द, कहा- मानसिक प्रताड़ना झेली
आर्थिक अपराध की विशेष अदालत में पेशी के दौरान जज ने पूछा कि क्या उन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़ा, तो रन्या कोर्ट में ही रो पड़ीं। उन्होंने DRI अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।जब उनसे मेडिकल जांच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कांपती आवाज़ में कहा कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। हालांकि, जब जज ने स्पष्ट रूप से पूछा कि क्या अधिकारियों ने उन्हें शारीरिक रूप से मारा, तो रन्या ने जवाब दिया, “उन्होंने मुझे मारा नहीं, लेकिन गालियां दीं, जिससे मानसिक तनाव हुआ।”
DRI ने आरोपों को बताया झूठा
अदालत में पेशी के दौरान DRI के छह से अधिक अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने रन्या के आरोपों को गलत बताया।जांच अधिकारी (IO) ने अदालत को जानकारी दी कि रन्या जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं और सवालों के जवाब देने से बच रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेत्री को किसी भी तरह की प्रताड़ना नहीं दी गई है। अब यह मामला नया मोड़ ले चुका है। एक तरफ रन्या खुद को निर्दोष बता रही हैं, तो दूसरी ओर DRI उनके आरोपों को गलत कह रहा है। अब देखना होगा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया में क्या नया खुलासा होता है।