Haryana BJP Leader Murder News: सोनीपत में BJP नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, आरोपी फरार, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी!

Haryana BJP Leader Murder News: हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार देर रात बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात जवाहरा गांव में हुई, जहां जमीनी विवाद के चलते उन्हें निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद ने ली जान
जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेंद्र जवाहरा ने कुछ समय पहले आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में आरोपी ने सुरेंद्र को वहां आने से मना किया था और धमकी दी थी। दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।
वारदात की पूरी कहानी
शुक्रवार रात सुरेंद्र जवाहरा अपने खेत में बुवाई कर रहे थे, तभी उनकी आरोपी से बहस हो गई। इसके बाद वह अपनी दुकान पर लौट आए, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी वहां पहुंचा और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीँ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस इस हत्या को जमीनी विवाद से जोड़कर देख रही है, लेकिन अन्य एंगल से भी जांच जारी है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।