Dhar Road Accident: होली से पहले घरों में छा गया मातम, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

Dhar Road Accident: होली से पहले घरों में छा गया मातम, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कार और एक पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत गयी. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

टैंकर ने दो वाहन को मारा टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा धार जिले के बदनावर-उज्जैन मार्ग पर ग्राम बामनसुता के पास हुआ है. बुधवार रात 11 बजे इंडियन गैस का टैंकर जो रॉन्ग साइड से आ रहा था. टैंकर रॉन्ग साइड से उज्जैन की ओर जा रहा था. इसी बीच टैंकर ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद उसके पीछे आ रही पिकअप  भी टैंकर से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया.

सात लोगों की मौत, चार घायल

हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद बुरी तरह वाहन में फंस गए थे जिसके बाद क्रेन की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीँ कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रतलाम रेफर कर दिया गया है.

धार एसपी मनोज सिंह ने बताया कि मृतक रतलाम और मंदसौर जिले के हैं. सभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. सभी शवों को बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया है. यहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. इस दुर्घटना में टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है. फ़िलहाल घटना की जाँच जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share