Bihar Crime News: पिता ने अपने 4 बच्चों को दूध में मिलाकर पिलाया जहर, फिर खुद खाया, आखिर क्यों उठाया ये कदम?

Bihar Crime News: बिहार के आरा जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया. जिसमे से तीन की मौत हो गई है. मृतकों में 5 वर्षीय और 12 वर्षीय बच्ची और 7 वर्षीय बेटा शामिल है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव का है. बेलवनिया गांव निवासी अरबिंद कुमार(40 वर्षीय) बेलवानिया बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है. उसकी पत्नी की आठ महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उसके चार बच्चे 10 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार, 12 वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी, 7 वर्षीय बेटा टोनी कुमार और 5 वर्षीय बेटी पलक थी.
पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर
मंगलवार की देर रात अरबिंद कुमार ने उसने अपने चारों बच्चों को जहर देकर खुद जहर खा लिया. यह घटना तब हुई जब परिवार के बाकी सदस्य एक शादी समारोह में गए थे. जब परिवार के अन्य सदस्य शादी से लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी कोशिशों के बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर सभी की हालत गंभीर थी. जिसके बाद पांचो को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
तीन की मौत
अस्पताल में पता चला सभी ने जहर खाया है, इसी बीच इलाज के दौरान 12 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, 5 वर्षीय पलक कुमारी और 7 वर्षीय पुत्र टोनी कुमार की मौत हो गयी. जबकि 40 वर्षीय अरविंद कुमार और उनके 10 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार का इलाज चल रहा है. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. प्रारंभिक जाँच में पता चला कि पत्नी के देहांत होने के बाद वो उदास रहता था. पत्नी की मौत के बाद दुकान चलता था. उसे बच्चों को संभालने में काफी परेशानी होती थी. वो बच्चों को दुकान पर ही बैठाकर पढ़ाई करवाता था. हालाँकि अभी पता चल नहीं पाया है जहर खाने की वजह क्या है. कौन से जहर का सेवन किया गया है सभी की जाँच जारी है. फ़िलहाल पुलिस हर पहलु से छानबीन कर रही है.