Actress Ranya Rao Arrested: बाप DGP, बेटी निकली स्मगलर… सोना तस्करी करते पकड़ी गई एक्ट्रेस, कपड़ों में छिपा रखा था गोल्ड

Actress Ranya Rao Arrested: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव(Actress Ranya Rao) गोल्ड स्मगलिंग(Gold Smuggling) के मामले में गिरफ्तार कर किया गया है. रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट(Bengaluru International Airport) पर सोने की तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. एक्ट्रेस 14.8 किलोग्राम सोना के साथ पकड़ी गयी है. हैरान करने वाली बात ये है एक्ट्रेस रान्या राव आईपीएस के. रामाचंद्र राव की बेटी है.
एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी करते गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक़, 33 वर्षीय एक्ट्रेस रान्या राव पिछले कुछ दिनों लगातार दुबई यात्रा पर जा रही थी. एक्ट्रेस ने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की. जिसके बाद पुलिस को उनपर शक हुआ. जिसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय जांच में जुटी हुई थी. लगातार उनकी इंटरनैशनल ट्रैवल के कारण उन पर निगरानी रखी जा रही थी. सोमवार, 3 मार्च की रात एक्ट्रेस रान्या राव जब दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची तो पुलिस ने बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उन्हें पकड़ लिया.
14.8 किलो सोना बरामद
तलाशी के दौरान रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ जिसके बाद डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्य इंटेलिजेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव के पास से करीब 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. एक्ट्रेस ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में एक्ट्रेस
गिरफ्तारी के बाद रान्या को बेंगलुरु में रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया. जहाँ आगे की पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद एक्ट्रेस रान्या राव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जहाँ उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. अकेले ही ये काम कर रही थीं या उसके साथ और भी कोई लोग शामिल है. इसे लेकर अधिकारी रान्या के सभी संबंधों की गंभीरता से जांच करेंगे.
रान्या राव के पिता है आईपीएस
एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. जिसे सुन अधिकारी भी दंग रह गए थे. दरअसल, जब रान्या राव को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. तो उसने खुद को सीनियर आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी बताया. आईपीएस रामचंद्र राव जो वर्तमान में कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है एक्ट्रेस रान्या राव आईपीएस रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है. डीआरआई के मुताबिक, रान्या राव एयरपोर्ट पर पहुंचने पर खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं. खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं. इस तरह कस्टम इनवेस्टिगेशन से भी बच जाती थी. एक्ट्रेस रान्या राव सरकारी प्रोटोकॉल सेवाओं का फायदा उठाकर सुरक्षा जांच से हर बार बच गयी. लेकिन इस बार वो पकड़ी गयी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, मामले में एक्ट्रेस रान्या राव के पिता और कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव से भी पूछताछ गयी. के रामचंद्र राव का कहना है उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. रान्या ने चार महीने पहले हाई-एंड पब और माइक्रोब्रूअरी डिज़ाइन करने वाले आर्किटेक्ट जतीन हुक्करि से शादी की थी. शादी के बाद से रन्या से कोई मुलाक़ात हुई है. उन्हें रान्या के पति के बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर कोई कानून का उल्लंघन हुआ है, तो कानूनी कार्रवाई होगी. इस घटना से वे काफी शर्मिंदा है.
कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप संग कर चुकी है काम
बता दें, रान्या एक समय में मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है. वो कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ ‘मानिक्या’ (2014) में काम कर चुकी हैं. रान्या राव को फिल्म ‘माणिक्य’ (2014) के लिए जाना जाता है. रान्या राव ने इसी फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में रान्या ने एक अमीर लड़की ‘मानसा’ का किरदार निभाया, जो सुदीप की लवर थी. इस फिल्म से उन्होंने काफी नाम कमाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 2016 में वो तमिल फिल्म ‘वागाह’ में नजर आयी. जिसमे विक्रम प्रभु के साथ मुख्य भूमिका निभाई. वहीँ 2017 में कन्नड़ कॉमेडी फिल्म ‘पटाखी’ काम किया. जिसमे अभिनेता गणेश की लवर बनी थीं. हालाँकि फिल्मे खास नहीं चल पायी थी, जिसके बाद वो फिल्मो की दुनिया से गुम हो गयी थी. वहीँ अब तस्करी की वजह से चर्चा में है.