CG नियुक्ति का विज्ञापन: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो सूचना आयुक्तों क़े लिए निकाला विज्ञापन, देखिये GAD का आदेश

CG नियुक्ति का विज्ञापन: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो सूचना आयुक्तों क़े लिए निकाला विज्ञापन, देखिये GAD का आदेश

Advertisement for CG appointment: रायपुर. मुख्य सूचना आयुक्त CIC की नियुक्ति से पहले विष्णुदेव सरकार ने दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति क़े लिए विज्ञापन निकालने की मंजूरी दे दी है.

बता दें, राज्य सूचना आयोग में इस समय मुख्य सूचना आयुक्त के साथ सूचना आयुक्त का एक पद खाली है. मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. सरकार ने ACS मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में सर्च कमेटी गठित कर दी है.

सर्च कमेटी आवेदनों की छंटनी कर एक पेनल तैयार करेगी. फिर चयन कमेटी उसमें से एक नाम फाइनल करेगी. समझा जाता है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किसी दिन चयन समिति की बैठक हो जाएगी. तीन सदस्ययी कमेटी में मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा नमित मंत्री शामिल होते हैँ.

बहरहाल, सूचना आयुक्त क़े दो पद के विज्ञापन में एक पद वर्तमान सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ला का पद है. नरेंद्र अगले मई में रिटायर होंगे. सो, दोनों पदों पर एक साथ नियुक्ति हो जाए, इसलिए पहले से विज्ञापन निकाल दिया है.

CIC के साथ नियुक्ति

दो सूचना आयुक्तो क़े लिए 5 मार्च से 19 मार्च 2025 तक आवेदन मंगाया गया है. इस बात की भी सम्भावना है कि CIC के साथ ही दोनों सूचना आयुक्तो की नियुक्ति हो जाए.

देखिये सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश… अप्लाई करने की क़्या शर्ते और उसका लास्ट डेट क़्या है….

 

 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share