Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 March 2025: पाई-पाई का मोहताज होगा अरमान, शो में अब आएगा नया ट्विस्ट…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 March 2025: पाई-पाई का मोहताज होगा अरमान, शो में अब आएगा नया ट्विस्ट…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान टेंशन में होता है कि वह कैसे किसे संभालेगा. तभी वह अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट में जाता है, जहां का बिल वह नहीं भर पाता. तब वहां आसपास बैठे वकील अरमान का मजाक उड़ाते हैं. इतना ही नहीं, वेटर भी अरमान को सुनाने लगता है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, शिवानी को अभिरा और अरमान अस्पताल में भर्ती करवाते हैं, जहां पर ढाई लाख का बिल अरमान भर नहीं पाता और फिर अभिरा आकर वो बिल भरती है. दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में काजल किसी तरह अपनी मां कावेरी और भाभी विद्या की तरफदारी करती है, तो उसे मनीषा खूब सुनाती है. रोहित भी अरमान को याद करता है, तभी विद्या वहां आ जाती है और मनीषा उसे भी जमकर सुनाती है. दूसरी तरफ अभिरा और अरमान शिवानी और घर दोनों के लिए परेशान होते हैं. तभी अभिरा को पता चलता है कि दादी सा काम में भी अरमान को तंग कर रही है. गोयनका हाउस में भी सबको पता चल जाता है कि अभिरा ने अरमान के साथ घर छोड़ दिया है और फिर मनीष गोयनका अभिरा से बात करता है.

आगे देखेगे कि, अभिरा मनीष गोयनका से झूठ बोल देता है कि सब कुछ ठीक है. तभी अरमान उसे मनीष गोयनका के घर जाने के लिए कह देता है, लेकिन अभिरा मना कर देती है. तभी डॉक्टर की तरफ से शिवानी के लिए और दवा मंगवाई जाती है, तो अभिरा सीधा अरमान को कार्ड दे देती है. हालांकि, अरमान जैसे ही दवा लेने जाता है, तो वहां पर संजय बंसल पहुंच जाता है और अरमान को बीवी के पैसों पर जीने के लिए खूब सुनाता है. वह उसे भर-भरकर ताने देता है, लेकिन अरमान सभी बातों को नजरअंदाज करके वहां से निकल जाता है. तभी अभिरा अरमान को नया घर मिल जाने की बात बताती है. अभिरा अरमान को एक चॉल में लेकर जाती है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share