IPS News: आपस में ही भिड़ गईं दो महिला IPS, शिकायत के 24 घंटे में हो गया तबादला, जाने पूरा मामला

IPS News: इन दिनों आईपीएस वर्तिका कटियार(IPS Vartika Katiyar) एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह ये है कि आईपीएस वर्तिका कटियार अपने सीनियर अधिकारी आईपीएस रूपा डी मौदगिल(IPS Rupa D Moudgil) से ही भीड़ गयी. वर्तिका कटियार ने आईपीएस रुपा मौदगिल पर आरोप लगाए कि उन्होंने बिना उनकी मंजूरी के सीक्रेट दस्तावेज उनके कार्यालय में रखवा दिए. इसकी शिकायत वर्तिका कटियार ने मुख्य सचिव और डीजीपी से भी की है. लेकिन उल्टा उनका ही तबादला हो गया. इन दो आईपीएस के बीच का विवाद काफी चर्चा में है. तो आईये जानते है पूरा मामला है क्या…
क्या है मामला
कर्नाटक कैडर की आईपीएस वर्तिका कटियार जो इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन (ISD) में डीआईजी के पद तैनात है. वहीँ आईपीएस रूपा मौदगिल इसी विभाग में आईजी है. आईपीएस वर्तिका कटियार ने आईपीएस रूपा मौदगिल पर आरोप लगाए हैं कि रूपा मौदगिल ने 6 सितंबर 2024 को बिना उनकी अनुमति के सीक्रेट दस्तावेज उनके कार्यालय में रखवाए. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य सचिव आईएएस रजनीश(Chief Secretary IAS Rajneesh) और पुलिस महानिदेशक आईपीएस आलोक मोहन(IPS Alok Mohan) से की थी.
शिकायत पत्र में वर्तिका कटियार ने बताया कि, “पिछले साल 6 सितंबर को हेड काॅन्स्टेबल मंजूनाथ टीएस और होमगार्ड मल्लिकार्जुन उनकी गैर मौजूदगी में आईजी रूपा मौदगिल के कहने पर हेड कांस्टेबल कंट्रोल रूप से चाबियां ली और उनके चैंबर में दाखिल हुए. वहां उन्होंने कुछ सीक्रेट फाइलें रखी और फिर उसकी फोटो ली. यह तस्वीरें व्हाट्सएप पर रूपा को भेजी गईं. यह मामला 20 फरवरी को सामने आया. इस घटना को लेकर दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गयी. जिसमें उन्होंने बताया कि आईजी रूपा के आदेश पर उन्होंने ऐसा किया. आईपीएस वर्तिका कटियार ने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी आईजी उनके खिलाफ साजिश रख चुकी है.
शिकायत के बाद हुआ आईपीएस का ट्रांसफर
वहीँ, अब शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही आईपीएस वर्तिका का ट्रांसफर कर दिया गया है. आईपीएस वर्तिका कटियार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अतिरिक्त कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स और बेंगलुरु में नागरिक सुरक्षा के पदेन अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
कौन है आईपीएस वर्तिका कटियार
वर्तिका कटियार 2010 बैच कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तिका कटियार मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2009 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा पास की. जिसके बाद उन्हें कर्नाटक कैडर मिला. उनके पति 2009 बैच के नितिन सुभाष भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी है. नितिन कोलंबो सहित विदेशी दूतावासों में कार्य कर चुके हैं. वहीँ वर्तिका कटियार कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुकी है. वर्तिका उत्तर कन्नड़, कोडगू, धारवाड़ तथा हुब्बल्ली में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे चुकीं है. राज्य अपराध डेटा प्रभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी. हाल ही में वो इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन (ISD) में डीआईजी की जिम्मेदारी संभाल रही थी.
आईपीएस वर्तिका कटियार पहले भी चर्चा में रही हैं. कर्नाटक के कोडागु ज़िले के मदिकेरी में टीपू सुल्तान जयंती के मौके पर साल 2015 में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. जिसमे आईपीएस वर्तिका पर हिंसा को नियंत्रित करने में विफलता के आरोप लगे थे. इस हिंसा के मजिस्ट्रेट जांच कराये गए थे. जांच में तत्कालीन एसपी वर्तिका कटियार और डिप्टी कमिश्नर मीर अनीस अहमद की अनुपस्थिति को स्थिति के नियंत्रण से बाहर होने का मुख्य कारण बताया गया था. जिसके बाद वर्तिका कटियार का तबादला कर दिया गया था. हालाँकि बाद में मैसूर की तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर सी शिखा की जांच के बाद उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया.
आईपीएस वर्तिका अपने निजी जीवन को लेकर भी खूब चर्चा में रही है. 2021 में वर्तिका ने अपने पति आईएफएस अधिकारी नितीन सुभाष येवला और उनके परिवार के सदस्यों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. आईपीएस ने शिकायत में बताया कि वह अपने पति एक भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी और उनके परिवार द्वारा दहेज संबंधी उत्पीड़न और शारीरिक यातना का शिकार हैं. इस केस में कब्बन पार्क पुलिस ने 1 फरवरी को आईएफएस अधिकारी नितीन सुभाष येओला और उनके परिवार वालों के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम के तहत एफआईर दर्ज की थी.