CG Vidhansabha Budget Session 2025: विधानसभा के प्रश्नकाल में आज ये दो मंत्री करेंगे सवालों का सामना, कई ध्यानाकर्षण भी
CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। विधानसभा सत्र में आज दो ध्यानाकर्षण समेत दो दर्जन याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। मंत्री दयालदास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े सवालों का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उच्च शिक्षा विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं। वे संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ,शहिद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय,हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।
इसके अलावा दो ध्यानाकर्षण लाए गए हैं। विधायक गजेंद्र यादव नगर पालिका निगम दुर्ग में निर्मित व्यावसायिक परिसरों का आवंटन नहीं किए जाने की और उपमुख्यमंत्री नगरीयह प्रशासन एवं विकास का ध्यान आकर्षण करेंगे। विधायक लखेश्वर बघेल कोसारटेडा डेम के निर्माण से प्रभावित किसानों को पांच एकड़ भूमि,आवासीय प्लाट एवं नौकरी नहीं दिए जाने की ओर जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन पेश करेंगे। विधायक ललित चंद्राकर, दलेश्वर साहू, पुन्नू लाल मोहले,जनक ध्रुव, लखेश्वर बघेल, धरमलाल कौशिक,अनिला भेड़िया कुल दो दर्जन याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे। विधानसभा की विभिन्न समितियों के लिए सदस्यों का निर्वाचन होगा।
मंत्री दयाल दास बघेल से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, धान के उपार्जन में शासन को नुकसान, नवीन धाम खरीदी केंद्र खोलने की योजना, राशन दुकानदारों का लाइसेंस निरस्तीकरण, बीपीएल कार्ड को एपीएल कार्ड में परिवर्तित करने की जानकारी, धान खरीदी में अनियमितता पर प्रश्न पूछे गए है।
वही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से महतारी वंदन योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आंगनबाड़ी केंद्र,वन स्टॉप सेंटर की जानकारी, कुपोषण की स्थिति,एनीमिक महिलाओं की संख्या, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागों के लिए किए जा रहे कार्य,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के दर्ज प्रकरण, ट्राईसाइकिलों का वितरण,आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण की जानकारी पूछी गई है।