Chhattisgarh Budget 2025: नई घोषणाएं: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में की ये 10 नई घोषणाएं, जानिए सभी के बारे में…

Chhattisgarh Budget 2025: नई घोषणाएं: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में की ये 10 नई घोषणाएं, जानिए सभी के बारे में…

Chhattisgarh Budget 2025: रायपुर। रोड कनेक्टिविटी के साथ ही परिवहन सुविधाओं में विस्तार को लेकर राज्य सरकार की गंभीरता सामने आई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए राज्य शासन द्वारा आने वाले दिनों में चलाई जाने वाली 10 अति महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा भी की है। इन योजनाओं के संचालन व क्रियान्वयन के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही शहर इलाकों में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए मुख्यमंत्री बाय पास एवं रिंग रोड निर्माण योजना चलाई जाएगी। इससे शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही पर राेक लगेगी। दुर्घटनाओं में कमी के साथ ही यातायात का दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से आने वाले दिनों में संचालित की जाने वाली ये ऐसी योजनाएं हैं जो लोगों की जिंदगी से सीधेतौर पर जुड़ी हुई है। इन योजनाओं में शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र पर समान रूप से ध्याप दिया गया है।

ये है 10 नई घोषणाएं, जो लोगों के जीवन में लाएगा बदलाव

  • मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना
  • मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना
  • मुख्यमंत्री परिवहन योजना
  • मुख्यमंत्री बाय पास एवं रिंग रोड निर्माण योजना
  • मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना
  • मुख्यमंत्री गवर्नेस फेलोशिप
  • सियान केयर योजना
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर टॉप अप
  • अटल सिचाई योजना
  • एसएसआईपी (छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति) का कार्यान्वयन

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share