CG Employee-Teacher News: पेंशन फंड और DA की तोहफा, ओपी चौधरी ने दिया 5 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को किया खुश, पेंशन फंड के लिए 456 करोड़

CG Employee-Teacher News: पेंशन फंड और DA की तोहफा, ओपी चौधरी ने दिया 5 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को किया खुश, पेंशन फंड के लिए 456 करोड़

CG Employee-Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज बजट में राज्य के चार लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को खुश कर दिया। उन्होंने न केवल महंगाई भत्ता बढ़ाकर केंद्र के बराबर कर दिया, बल्कि पेंशन फंड बनाने का ऐलान किया।

छत्तीसगढ़ में रिटायर कर्मचारियों के लिए पहली बार पेंशन फंड बनाने का फैसला किया गया है। इसके लिए वित्त मंत्री ने 426 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। ओपीएस के बढ़ते आकार को देखते राज्य सरकार ने पेंशनरों के लिए अलग से पेंशन फंड बना दिया है।

इससे करीब पांच लाख शिक्षक, कर्मचारी और पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। राज्य में 2.10 लाख शिक्षक हैं। 1.74 लाख कर्मचारी और 1.25 लाख पेंशनर। पेंशन फंड मिलने से इन सभी में खुशी का माहौल है। स्कूल और कॉलेजों में टीचर की भर्ती की जाएगी। 20 हजार भर्ती की नई स्वीकृति दी गई। 

बहरहाल, वित्त मंत्री ने महंगाई भत्ता याने डीए को बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। याने केंद्र के बराबर। कर्मचारी संगठनों की केंद्र के बराबर डीए करने की पुरानी मांग रही है। कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन इस मांग को लेकर पिछले छह साल से संघर्ष कर रहा था। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह मांग पूरी कर दी।

बजट में वित्त मंत्री ने बढ़ा ऐलान किया हैं। शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता डीए बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया जाएगा। मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में देय होगा वो बढ़े हुये महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा। 

फेडरेशन के अध्यक्ष बोले

छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने एनपीजी न्यूज से बात करते हुए कहा कि डीए की वृद्धि और पेंशन फंड बनाकर सरकार ने कर्मचारियों के हित में काम किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बधाई। उन्होंने स्वीकार किया कि केंद्र के बराबर डीए बढ़ाने की उनकी पुरानी मांग की थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share