Chhattisgarh Budget 2025: रच दिया इतिहास! वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद लिखा पूरा बजट, जानिए इसकी खासियतें!

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया, जो प्रदेश के इतिहास में एक अनोखा माना जा रहा है। अब तक कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही प्रस्तुत किए जाते थे, लेकिन इस बार 100 पृष्ठों का बजट पूरी तरह से उनके हाथों से लिखा गया है।

हस्तलिखित बजट का ऐतिहासिक महत्व
- परंपरा की वापसी: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि हस्तलिखित बजट पेश करना परंपराओं की ओर वापसी का प्रतीक है।
- पारदर्शिता: इस कदम से बजट में प्रामाणिकता और पारदर्शिता बढ़ाने का उद्देश्य भी स्पष्ट होता है।
- डिजिटल युग में नया अंदाज: डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट का यह प्रयास एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।
क्या कहती है नई परंपरा?
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट कंप्यूटर-टाइप्ड रूप में पेश किया जाता था। लेकिन इस बार ओपी चौधरी ने पारंपरिक तरीके को अपनाते हुए अपना हाथों से लिखा हुआ बजट सदन में प्रस्तुत किया, जिससे इस ऐतिहासिक क्षण को और भी खास बना दिया गया है। इस अनूठे प्रयास से छत्तीसगढ़ में बजट पेश करने की प्रक्रिया में एक नई दिशा और पहचान प्राप्त हुई है, जो आने वाले समय में भी इस परंपरा को मजबूत करेगी।