Chhatisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: जब स्पीकर डॉ रमन सिंह ने मंत्री नेताम से कहा… संभलकर रहिए, पहले ही बॉल में गुगली फेकेंगे मोहले जी

Chhatisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: जब स्पीकर डॉ रमन सिंह ने मंत्री नेताम से कहा… संभलकर रहिए, पहले ही बॉल में गुगली फेकेंगे मोहले जी

Chhatisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान आज शुरुआत से ही विधानसभाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मूड में नजर आए। पहला सवाल सदन के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले का लगा हुआ था। कृषि मंत्री रामविचार नेताम को जवाब देना था। स्पीकर डा सिंह ने मंत्री नेताम को सावधान करते हुए कहा कि नेतामजी जरा संभलकर जवाब दीजिएगा, मोहले जी पहले ही बॉल में गुगली फेकेंगे। पर यह क्या। मोहले ही रन अप पर ही थे कि मंत्री न ही गुगली डाल दी। मोहले के लिए नहीं, उनके निशाने पर अजय चंद्राकर जो थे। पढ़िए प्रश्नकाल की शुरुआत कुछ इस तरह रोचक अंदाज में हुआ।

प्रश्नकाल की शुरुआत करते हुए स्पीकर डा सिंह ने व्यवस्था दी कि प्रश्नकाल के बाद बजट सत्र प्रारंभ होगा। लिहाजा प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी के विभागों के सवालों का जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल देंगे। इस व्यवस्था के साथ ही उन्होंने प्रश्नकाल की शुरुआत की। पहला सवाल मुंगेली के विधायक पून्नूलाल मोहले का लगा हुआ था। वरिष्ठ विधायक का सम्मान करते हुए स्पीकर ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम को मोहले के सवालों का जवाब संभलकर देने कहा। वे बोले देखकर जवाब दीजिएगा,गुगली गेंद डालने में मोहलेजी को मास्टरी है। नेताम ने मोहले की ओर देखते हुए कि आपके अनुभवों को लाभ हम सबको मिल रहा है। मंत्री नेताम ने इसी बीच गुगली फेंक दी। अजय चंद्राकर उनके निशाने पर थे। मोहले की ओर देखते हुए बोले आपके अनुभवों का सबसे ज्यादा लाभ लेने की कोशिश इन दिनों अजय चंद्राकर कर रहे हैं। उनका प्रयास लगातार जारी है। इन पर कृपा बरसाते रहेंगे। हंसी मजाक और नोंक-झोंक के बीच स्पीकर डा सिंह ने पूर्व मंत्री मोहले को अपना सवाल पूछने आमंत्रित किया। मोहले ने चना और गेहूं की घटिया बीज वितरण का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका सवाल पूरा नहीं हो पाया था कि अजय चंद्राकर अपनी जगह से उठे और खाद भंडारण की व्यवस्था को लेकर सवाल दागना शुरू किया। सिंगल और डबल लाक गाेदाम में खाद भंडारण को लेकर मंत्री को जमकर घेरा। खाद की कालाबाजारी का मुद्दा भी उठाया। सहकारी समितियों के बजाय प्राइवेट सेक्टर को फायदा पहुंचाने डबल लाक गोदामों में ज्यादा खाद भंडारण का आरोप भी लगाया। मंत्री नेताम पूरे समय उनके सवालों से घिरे रहे।

मोहले ने कहा मेरा सवाल तो अजय ने हाईजैक कर लिया

मंत्री नेताम के जवाब के बाद जब स्पीकर ने नाम पुकारना शुरू किया तब मोहले ने कहा अभी तो मेरा सवाल ही पूरा नहीं हुआ है, स्पीकर ने पूछा कि आप बैठे कैसे गए। आपको तो प्रश्न पूछना था। तब अजय चंद्राकर की ओर इशारा करते हुए मोहले ने कहा इन्होंने हाईजैक कर लिया।

धरमलाल ने उठाया मुद्दा

मोहले के सवाल और मंत्री नेताम के जवाब के बीच विधायक धरमलाल कौशिक ने समितियों में खाद का संकट और ब्लैक मार्केटिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रबी फसल के लिए सहकारी समितियों के गोदामाें में खाद नहीं है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। समितियों में खाद ना होने के कारण ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतें लगातार मिल रही है। किसान परेशान हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share