Anupama Spoiler 2 March 2025: अनुपमा में हाई-वोल्टेज ड्रामा, प्रेम-राही की शादी में आया बड़ा मोड़, टूट जाएगा रिश्ता?

Anupama Spoiler 2 March 2025: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों धमाल मचा हुआ है। प्रेम और राही की शादी अचानक रुक गई है, और माया के छिपे राज़ ने कोठारी परिवार को हिलाकर रख दिया है। गौतम ने राही के असली पिता को सबके सामने लाकर हल्दी सेरेमनी में ऐसा धमाका किया कि अब प्रेम पूरे परिवार को चुनौती देकर राही से शादी करने पर आमादा है। आइए जानें, आगे क्या-क्या होगा।
मंदिर पहुंचा प्रेम, शादी की रखी शर्त!
अगले एपिसोड में दिखेगा कि अनुपमा राही और परिवार के साथ घर लौटती है। वह राही से माया का सच छिपाने के लिए माफी मांगती है, लेकिन तभी प्रेम का फोन आता है। प्रेम राही को राधा-कृष्ण मंदिर बुलाता है, और यह बात गौतम सुन लेता है। फिर क्या था, पूरा कोठारी परिवार अनुपमा पर भड़क उठता है।
वहीं, मंदिर में प्रेम राही के सामने शादी का प्रस्ताव रखता है। वह कहता है, “शादी करो, कुछ दिनों में सब मान जाएंगे!” राही इस प्रपोज़ल से सन्न रह जाती है। प्रेम ने मंडप तक तैयार करवा रखा है, लेकिन जैसे ही रस्में शुरू होती हैं, राही वहां से उठकर चली जाती है।
राही का दिल टूटा, मोटी बा ने ठोंका बड़ा आरोप!
इसी बीच, मोटी बा अनुपमा पर चिल्लाती है, “तुमने सबकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी!” पराग कोठारी अनुपमा पर आरोप लगाता है कि वह प्रेम-राही को भगाकर शादी करवाना चाहती है। अनुपमा पूरे परिवार के साथ मंदिर पहुंचती है, जहां राही प्रेम को शादी न करने के लिए समझाती है। इससे प्रेम गुस्से में वहां से चला जाता है।
अनुपमा राही को गले लगाकर कोठारी परिवार से कहती है, “राही की परवरिश में कोई कमी नहीं!” घर लौटकर राही फूट-फूटकर रोती है, और अनुपमा उसे संभालती है। वहीं, कोठारी परिवार के सदस्य मोटी बा और पराग को शांत करते हैं, और अगले दिन सब कुछ सामान्य हो जाता है। क्या प्रेम फिर से राही को मनाएगा? या फिर कोठारी परिवार अनुपमा के खिलाफ कोई नया षड्यंत्र रचेगा? अनुपमा के नए एपिसोड में जानेंगे सारे सवालों के जवाब!