CG Housing Scam: मंत्री और विधायक चुनाव हार गए, पढ़िये विधायक ने गरीबों का आशियाना छीनने वाले विधयेक पर क्या कहा…मंत्री ने क्या तर्क दिए…

CG Housing Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में गरीबों के हक पर डालने वाले विधेयक पेश करते हुए ऐसे अजीबोगरीब तर्क दिए गए, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। चर्चा की शुरूआत करते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के लिए गरीबों के इस एक्ट को बदलना बेहद जरूरी है।
पढ़िये बिलासपुर के तत्कालीन विधायक शैलेष पाण्डेय का विधानसभा का रिकार्डेड बयान…
हमारे प्रदेश में बड़े कालोनाईजर नहीं हैं। छोटे-छोटे कालोनाईजर हैं, वे नियमों में फंस जाते हैं।
हम संशोधन इसलिए ला रहे हैं ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सकें।
हम प्रतिशत कम कर रहे हैं ताकि कालोनाईजरों को फायदा मिल सके। इस फायदे का लाभ जनता को मिलेगा।
यहां के पढ़े-लिखे युवा कॉलोनाईजर बनते हैं। कालोनियों के संलग्न न होने के कारण जनसामान्य को सुविधाएं नहीं मिल पाती। बिल्डर नियमों की कठिनाइयों के कारण एनओसी नहीं लेते तो कालोनियों संलग्न नहीं हो पाती। इस संशोधन से 50 लाख लोगों को सीधे फायदा मिलेगा।
अब पढ़िये कालोनाईजर एक्ट संशोधन विधेयक पेश करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने एक्ट बदलने के पीछे क्या दलीलें दी थी।
यहां देखिए आदेश ![]()
|