Bihar Lady Inspector News: वर्दी पहनकर फिल्मी गानों पर बनाया रील्स, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Bihar Lady Inspector News: बिहार के मोतिहारी जिले में एक महिला दारोगा का ड्यूटी के दौरान वर्दी में बनाए गए रील वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. वायरल वीडियो में महिला दारोगा फिल्मी गाने “तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ… जिंदगी में पहली बार हुआ” पर डांस करती नजर आ रही हैं. मामले पर प्रशासन ने तुरंत ही संज्ञान लिया.
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक महिला दारोगा पहाड़पुर थाना में पदस्थापित हैं और यह वीडियो ड्यूटी के दौरान बनाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले का संज्ञान लिया और वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस प्रशासन के नियमों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती. पूरे मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, “वीडियो की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. पहले भी आदेश दिया गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त नहीं रह सकते.”
अब यह देखा जाएगा कि महिला दारोगा को नोटिस जारी किया जाएगा या अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है, ताकि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बच सके और अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दे सके.