MP Weather Update: प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हुआ बदलाव, तापमान में गिरावट जारी

MP Weather Update: प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हुआ बदलाव, तापमान में गिरावट जारी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में हल्की ठंड ने फिर से दस्तक दी है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दिन और रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को भोपाल में बादल छाए रहे, जबकि पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण वर्तमान में ऐसा मौसम बना हुआ है. मंगलवार को इनका असर बना रहेगा, लेकिन बुधवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगेगी, जिससे दिन-रात में हल्की गर्मी का एहसास होगा..

सोमवार के मौसम में आई थी गिरावट

सोमवार को भोपाल, इंदौर, दमोह, उमरिया, बालाघाट सहित कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई, जबकि रतलाम, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, गुना, बैतूल, जबलपुर जैसे शहरों में तापमान में वृद्धि देखने को मिली. खंडवा, खरगोन और रतलाम में तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया. मंगलवार को इन शहरों में तापमान में गिरावट का अनुमान है.

बुधवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. भोपाल में आकाश साफ रहेगा और हवा की औसत गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share