Samastipur Crime News: कातिल मां की कहानी… अपने तीन बच्चों को बेरहमी से मारा, फिर कुएं में फेंकी लाश

Samastipur Crime News: कातिल मां की कहानी… अपने तीन बच्चों को बेरहमी से मारा, फिर कुएं में फेंकी लाश

Samastipur Crime News: बिहार में समस्तीपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पत्नी ने पति से झगडे के बाद अपने तीन बच्चों की बेहरमी से हत्या कर दी और उसके बाद बच्चों के शव कों कुंए में फेंक दिया. 

क्या है मामला 

यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव का है. आरोपी माता सीमा देवी और पिता चंदन कुमार महत्ता के बीच लम्बे समय से अनबन चल रही थी. आए दिन दोनों पति – पत्नी  शराब को लेकर झगड़ते रहते रहते थे. इसी को लेकर शनिवार यानी घटना वाले दिन भी दोनों के बीच शराब के नशे को झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई थी. इसके बाद पति की बातों से महिला को गुस्सा आ गया. 

माँ ने की अपने तीन बच्चों की ह्त्या

निर्दयी माँ ने अपने तीनों बच्चों तरुण कुमार (6), तानिया (4) और तनिष्क (2) की सोते हुए हत्या कर दी. वो तीनों बच्चों को कुएं पर लाई. फिर कुएं के चबूतरे पर पटककर बच्चों को अधमरा किया और फिर एक-एककर कुएं में फेंक दिया. इसके बाद आरोपी माँ ने तीनों बच्चे के गायब होने की खबर फैला दी. उसके बाद थाने में बच्चे की गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट गयी. 

जब पुलिस ने छानबीन की तो कंबल में खून का दाग लगा हुआ मिला. पुलिस को माता पिता पर शक हुआ उन्होंने माता पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो उसने छुपाने की शादी की उसके बाद सख्ती से पूछने पर ह्त्या की बात कबुल की. जिसके बाद पुलिस ने तीन बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया. पुलिस ने बच्चों के हत्या के आरोप में पिता चंदन कुमार महत्ता और मां सीमा को गिरफ्तार कर लिया है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share