IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के डिप्टी कमिश्नर बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के डिप्टी कमिश्नर बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: पंजाब में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के आठ अधिकारियों के तबादले किये गए हैं. जिसमें चार जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी शामिल है. 

सोमवार देर शाम मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश अनुसार, फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर आईएएस विनीत कुमार(IAS Vineet Kumar) को अब पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग काॅरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार सौंपा गया है. आईएएस पूनमदीप कौर(IAS Poonamdeep Kaur) को फरीदकोट का डीसी नियुक्त किया गया है. आईएएस पूनमदीप कौर अब तक बरनाला डीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

आईएएस कोमल मित्तल(IAS Komal Mittal) को मोहाली का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. मोहाली का डिप्टी कमिश्नर रही आईएएस आशिका जैन(IAS Aashika Jain) को होशियारपुर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. आईएएस अधिकारी परमिंदर पाल सिंह(IAS Parminder Pal Singh) को एसएएस नगर का निगम आयुक्त का कार्यभार सौंपा है. आईएएस अंकुरजीत सिंह(IAS Ankurjit Singh) को नवांशहर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.

वहीँ आईएएस  विराज श्यामकर्ण तिड़के(IAS Viraj Shyamkarn Tidarke) को मलेरकोटला का नया उपायुक्त बनाया गया है. आईएएस टी. बेनिथ(IAS T. Benith) को बरनाला का डिप्टी कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है. आईएएस टी. बेनिथ अब तक एसएएस नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.

देखें लिस्ट

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share