Katrina Kaif in Maha Kumbh: सास के साथ महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ, संगम में लगाई पावन डुबकी, लिया संतों से आशीर्वाद, देखिए…

Katrina Kaif in Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला अपने आखिरी पड़ाव में आ चुका है। इसके बावजूद लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच नेता से लेकर अभिनेता भी महाकुंभ में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में पीछे नहीं हट रहें. अगर आज की बात करें तो सुबह-सुबह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाकुंभ मेला पहुंचकर संगम में डूबकी लगाई। इसके बाद आज ही बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ प्रयागराज पहुंची। जहां पर वो बेहद सादगी भरे में अंदाज में नजर आई। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।#KatrinaKaif#Katrina#MahaKumbh2025 #Mahakumbh #mahakumbh2025prayagraj #mahakumbhsnan pic.twitter.com/OrX7XsrRZe
— The Busty Girl (@Randomvideozz) February 24, 2025
दरअसल, बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने सोमवार को प्रयागराज में आध्यात्मिक सफर की शुरुआत की। अपनी यात्रा के दौरान कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की। इसके बाद वो संगम में अपनी सास के साथ स्नान करती और पूजा अर्चना में लगी नजर आईं। कैटरीना ने पहले एक गुलाबी सूट कैरी किया था, लेकिन स्नान के लिए उन्होंने पीले वस्त्र धारण किए। उनकी सास भी नीले रंग के सूट में देखी गईं। कैटरीना कैफ बड़े ही ध्यान से अपनी सास के साथ सभी धार्मिक क्रियाओं में शामिल होती दिखीं।
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई pic.twitter.com/xxbhykyY91
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) February 24, 2025
इस यात्रा ने कैटरीना और उनकी सास के बीच के प्यारे बंधन को भी प्रदर्शित किया और दोनों की क्लोज बॉन्ड को देखने के बाद अब लोग एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोग एक्ट्रेस को परफेक्ट बहू बता रहे हैं। महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में दोनों ही डूबी नजर आईं।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में आस्था के डुबकी लगाई। pic.twitter.com/IhkkAVfbz2
— SUDARSHAN (@yoursudarshan) February 24, 2025
इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय सभ्यता को कैटरीना ने पूरी तरह अपना लिया है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘कैटरीना अपनी सास का कितना ख्याल रखती हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैटरीना की तरह ही हर किसी बहू होनी चाहिए।’
#WATCH | अभिनेत्री कैटरीना कैफ पहुंचीं महाकुंभ
उन्होंने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी”#KatrinaKaif #MahaKumbh2025 #mahakumbh2025prayagraj
| @MahaaKumbh pic.twitter.com/JdvM91G1oK— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) February 24, 2025
महाकुंभ में स्नान से पहले एएनआई से बात करते हुए कैटरीना ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं यहां अपना अनुभव अभी शुरू कर रही हूं। मुझे हर चीज की ऊर्जा और सुंदरता और महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं।’ बता दें, ‘छावा’ की रिलीज से एक दिन पहले ही विक्की कौशल भी महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे।
महाकुंभ,#MahaKumbh2025 भारतीय धर्म और संस्कृति का सबसे बड़ा महोत्सव, इस दिव्य महोत्सव का दर्शन करने बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कैटरीना कैफ @KatrinaKaifFB आयी। पूज्य स्वामी जी @PujyaSwamiji से लिया आशर्वाद।#MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh2025 #mahakumbhmela pic.twitter.com/8rpOw1SrPj
— Parmarth Niketan (@ParmarthNiketan) February 24, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची हैं। उन्होंने इस दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। एक्ट्रेस की महाकुंभ की फोटोज भी सामने आई हैं, जहां वह संतों से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही हैं। एक फोटो में कटरीना कैफ को एक संत माथे पर तिलक लगाते हुए दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उनके आगे हाथ जोड़े हुए खड़ी हैं। वहीं, कटरीना ने इस दौरान पिंक कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद सुंदर दिख रही हैं।
रवीना टंडन, कैटरीना कैफ प्रयागराज में स्वामी चिदानंद सरस्वती के नेतृत्व में ‘गंगा आरती’ में शामिल हुईं ..
लग रहा है धीरे-धीरे पूरा बॉलीवुड भगवामय हो जाएगा 🔥
हर हर गंगे 🚩 #महाकुंभ_2025 pic.twitter.com/TiQOHcJHki
— Shri Kant Tiwari (@ShriKTiwari) February 24, 2025