Rajasthan Teachers News: शिक्षक संघ ने की बोर्ड परीक्षाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग, नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Rajasthan Teachers News: शिक्षक संघ ने की बोर्ड परीक्षाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग, नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Rajasthan Teachers News: राजस्थान में परीक्षाओं का दौर जारी है. इसी बीच शिक्षकों ने नई मांग सामने रखी है. मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. शिक्षकों की मांग है कि बोर्ड परीक्षाओं में दिए जाने वाले मानदेय को बढ़ाया जाए.

बता दें कि राजस्थान में अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षक मानदेय में वृद्धि की मांग की है. संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो वे आंदोलन करेंगे.

कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उठी मुद्दा

रविवार को संगठन की सत्र 2025-26 के लिए नव गठित प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज नगर में हुआ. इस समारोह के दौरान पदाधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया और इसे प्राथमिकता के रूप में रखा. अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) का कहना है कि वर्तमान मानदेय में वृद्धि की आवश्यकता है, ताकि शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा सकें. उन्होंने सरकार से शीघ्र इस पर विचार करने की अपील की है. यह मुद्दा अब राजस्थान में चर्चा का विषय बन चुका है, और शिक्षक संघ के आंदोलन की आशंका सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकती है. 

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षक हित में कार्य करने की शपथ दिलाई. साथ ही कहा कि अरस्तु एक लोकतांत्रिक, गैर जातिवादी और धर्मनिरपेक्ष संगठन है जो ईमानदारी से कार्य करता है. संगठन के प्रदेश प्रवक्ता देवकरण गुर्जर ने बताया कि इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों के पारिश्रमिक की बढ़ोतरी और उनका ऑनलाइन भुगतान करने की बात की गई. इसके बाद, बोर्ड को एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें यह कहा गया कि यदि मानदेय में वृद्धि नहीं की गई तो संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share