IPS Kewal Khurana Death: कैंसर से जूझ रहे वरिष्ठ IPS ऑफिसर केवल खुराना का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख, जानिए उनके बारे में…

IPS Kewal Khurana Death: उत्तराखंड के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी केवल खुराना(IPS Kewal Khurana) जिंदगी की जंग हार गए. आईपीएस केवल खुराना नहीं रहे. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद केवल खुराना का निधन हो गया है.
आईपीएस केवल खुराना का निधन
आईपीएस अधिकारी केवल खुराना उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी और उत्तराखंड के आईजी के पद पर तैनात थे. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका इलाज दिल्ली के एक निजी हास्पिॅटल में चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान 48 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सीनियर आईपीएस केवल खुराना के निधन से पुलिस के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है. आईपीएस केवल खुराना के निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया उनके निधन पर. उन्होंने कहा, “उत्तराखण्ड कैडर के 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री केवल खुराना जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों मे स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्ति !”
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश ने जताया दुःख
केवल खुराना का हरिद्वार में हर की पैडी पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने आईपीएस केवल खुराना के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,”उत्तराखंड कैडर के 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री केवल खुराना जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. उनकी अनुकरणीय सेवा, अटूट कर्तव्यनिष्ठा, अथक समर्पण और उत्कृष्ट कार्यकुशलता सदैव स्मरणीय रहेंगे. उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. भगवान बद्री-केदार जी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
कृषि मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशीं ने देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी पहुँचकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कृषि मंत्री गणेश जोशीं ने कहा, उनका जाना पुलिस विभाग व हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. बाबा केदार से प्रार्थना है पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
कौन है आईपीएस केवल खुराना
आईपीएस केवल खुराना 2005 बैच के उत्तराखंड कैडर आईपीएस अधिकारी थे. वर्तमान में आईपीएस केवल खुराना आईजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत थे. वो उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले थे. आईजी केवल खुराना साहित्यकार व टेंट कारोबारी अशोक खुराना के बड़े बेटे थे. उनके पिता अशोक खुराना बदायूं में समाजसेवी है. आईपीएस केवल खुराना भी अपने अनुशासन और प्रशासनिक सुधारों के लिए जाने जाते थे.
केवल खुराना ने हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभाला. उन्होंने देहरादून के पुलिस कप्तान के रूप में यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए. आईपीएस केवल खुराना यातायात निदेशक रहे. इस दौरान उन्होंने ‘ट्रैफिक ऑय’ ऐप लॉन्च कराया. जिसके लिए उन्हें फिक्की अवार्ड से सम्मानित किया गया था. ऊधमसिंहनगर में एसएसपी की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने जनरल कमांडेंट होमगार्ड की भी जिम्मेदारी सँभाली. इस दौरान उन्होंने होमगार्डों के कल्याण और आधुनिक प्रशिक्षण के लिए भी काम किया. उन्होंने आईपीसी और सीआरपीसी में उर्दू शब्दों को हिंदी में ट्रांसलेट कर नया पाठ्यक्रम शुरू कराया.