CG Teacher Suspended: चुनाव कार्य में लापरवाही, तीन हेड मास्टर और एक शिक्षक निलंबित…

CG Teacher Suspended: चुनाव कार्य में लापरवाही, तीन हेड मास्टर और एक शिक्षक निलंबित…

CG Teacher Suspended: बेमेतरा। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन प्रधान पाठक और एक शिक्षक एलबी को निलंबित किया गया है। जनपद पंचायत साजा में सामग्री वितरण में अनुपस्थित पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

जनपद पंचायत साजा में सामग्री वितरण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 3 मतदान अधिकारी और एक पीठासीन अधिकारी सहित 4 मतदान कर्मचारियों को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) साजा ने निलंबित किया है। निलंबित कर्मचारियों में मतदान अधिकारी रामभक्त चंद्रवंशी प्रधान पाठक उड़तला विकासखंड बेमेतरा, ज्ञान प्रसाद निषाद प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला डुडा, रामभक्त चंद्रवंशी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला उड़तला विकासखंड बेमेतरा और पीठासीन अधिकारी महेश्वर साहू, शिक्षक(एल.बी) पूर्व माध्यमिक शाला बेमेतरा शहर, बेमेतरा है।

इनका यह कार्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं छग स्थानीय संवैधानिक अधिनियम (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के अंतर्गत सामग्री उचित होने के कारण प्रत्यक्ष प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। इन सभी की निलंबन अवधि में इनके मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति की गई है। सभी को निष्ठा जीवन निर्वाह सचिवालय की पात्रता होगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share