IND vs PAK Champions Trophy 2025: कुछ देर में शुरू होने वाली है भारत vs पाकिस्तान का मुकाबला, यहां देखिए फ्री में लाइव स्कोर…

IND vs PAK Champions Trophy 2025: दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद से सभी फैंस को 23 फरवरी का इंतजार काफी बेसब्री था, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर पिछले काफी समय से लगातार बयानबाजी का दौर भी देखने को मिल रहा है। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक 1-1 मुकाबला खेला है, जिसमें पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं भारतीय टीम ने अपना आगाज शानदार तरीके से करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच को 6 विकेट से जीता। अब इस मैच को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं क्योंकि जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ा आसान हो जाएगी। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, जिसमें हम आपको बताने जा रहे कि आप कैसे इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं…।
भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला कब होगा?
भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी यानी रविवार को होगा।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगा।
भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान की टक्कर दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी।
भारत और पाकिस्तान के मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट कहां देखें?
इस मुकाबले का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान।