Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम का बदलाव, फरवरी के लिए नया पूर्वानुमान जारी…

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम का बदलाव, फरवरी के लिए नया पूर्वानुमान जारी…

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. जयपुर सहित कई शहरों में रात में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग का 22-23 फरवरी के लिए नया पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 जिलों के लिए येलो जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही इस दौरान 30-40 KMPH की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की बात कही है.

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 26 फरवरी तक प्रदेश में मौसम ड्राय रहने की बात कही है. 23-24 फरवरी से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 27 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है. 

इस बार बर्फबारी अपेक्षाकृत कम

इस बार बर्फबारी अपेक्षाकृत कम देखने को मिली है, जिसका मुख्य कारण वार्मिंग का बढ़ता प्रभाव है. मौसम और ऋतुएं इस बदलाव से प्रभावित हो रही हैं. बर्फबारी कम होने के साथ, अगले कुछ महीनों में विशेष रूप से मई-जून का तापमान पिछले साल की तुलना में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है. मौसम में यह बदलाव वैश्विक जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है, जिससे मौसम के पैटर्न पर असर पड़ रहा है. अब बर्फबारी कम होने के साथ-साथ गर्मी के मौसम में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share