Pumpkin Health Benefits: गुणों से भरपूर है सस्ता सा कद्दू, गर्मियों के लिए बड़े फायदे का है सौदा, जानिये खास गुण…

Pumpkin Health Benefits: गुणों से भरपूर है सस्ता सा कद्दू, गर्मियों के लिए बड़े फायदे का है सौदा, जानिये खास गुण…

Pumpkin Health Benefits: कद्दू बड़ी किफायती सब्ज़ी है और गज़ब की गुणकारी भी। सबके बजट में आने वाली यह सब्ज़ी गर्मियों के मौसम में कमाल के फायदे देती है। पानी से भरपूर और कैलोरी में कम कद्दू तासीर में ठंडा होता है। फिर गर्मियों में भला और क्या चाहिए। यही नहीं ढेर सारे विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर कद्दू आपको हाई बीपी और कैंसर जैसी बीमारियों से बचाने की क्षमता भी रखता है और वजन घटाने में भी मदद करता है। तो चलिए जानते हैं कद्दू के खास फायदे,जिन्हें जानने के बाद आप कद्दू खाने से ना-नुकुर करना भूल जाएंगे।

पोषक तत्वों से भरपूर

कद्दू विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई,फाइबर, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, मैग्नीशियम, मैग्जीन, काॅपर और जिंक का अच्छा स्त्रोत होता है।

शरीर को रखे हाइड्रेटेड

कद्दू में 90% से ज्यादा पानी होता है इसलिए गर्मियों में कद्दू का सेवन बहुत फायदेमंद है। कद्दू के सेवन से आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है और पानी की कमी नहीं होने पाती। जिससे गर्मियों का सामना करने के लिए शरीर तैयार रहता है।

आंखों के लिए बेहद फायदेमंद

कद्दू में बीटा-कैरोटीन, ल्यूटिन और ज़ियाजेंथिन जैसे कैरोटीनॉयड होते हैं जो आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें विटामिन ए के डेली रिक्वायरमेंट का करीब 170% होता है। यह रेटिना को सुरक्षित रखता हैं और आंखों की रोशनी बढ़ाता है। कद्दू के सेवन से आंखों पर बढ़ती उम्र के प्रभाव यानी मैकुलर डिजनरेशन का खतरा कम होता है। कद्दू में भरपूर विटामिन सी होता है जो मोतियाबिंद से बचाव करता है।

इम्यूनिटी बढ़ाए

कद्दू में भरपूर विटामिन सी और जिंक जैसे तत्व होते हैं जो आपकी इम्यूनिटी को स्ट्राॅन्ग करते हैं जिससे बीमारियों और संक्रमण से आपका बचाव होता है।

हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

कद्दू में भरपूर पोटेशियम होता है जो तकरीबन केले के बराबर होता है। पोटेशियम हाई बीपी से आपको बचाता है। साथ ही इसमें फाइबर की बहुत अच्छी मात्रा होती है जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित रखता है। कद्दू में सोडियम बहुत कम होता है जिससे हृदय स्वस्थ रहता है।

दिमाग के लिये फायदेमंद

कद्दू में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरमार होती है जो कि फ्री रेडिकल से लड़ते हैं। कद्दू के सेवन से बढ़ती उम्र में होने वाली डिमेंशिया जैसी दिमागी बीमारियों का खतरा कम होता है।

वर्कआउट के बाद करे रिकवरी

जब आप हैवी वर्कआउट करते हैं तो आपकी मांसपेशियां क्षतिग्रस्त होती हैं और उन्हें रिकवरी की ज़रूरत होती है। ऐसे में कद्दू का सेवन बहुत फायदेमंद है। कद्दू में प्रोटीन और जिंक होता है जो मांसपेशियों की रिकवरी में मदद करता है। इसके सेवन से वर्कआउट से उपजी थकान भी दूर होती है।

बेहतर पाचन में सहायक

कद्दू में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। फाइबर से भरपूर कद्दू के सेवन से न केवल पाचन अच्छा होता है बल्कि आंतों की अच्छी तरह सफाई होती है। जिससे कब्ज से भी राहत मिलती है। कद्दू में पेक्टिन होता है जो की एक प्रीबायोटिक है। यह गट के गुड बैक्टीरिया को पोषण देता है जिससे समग्र पाचन स्वास्थ्य को लाभ होता है।

स्किन के लिए फायदेमंद

कद्दू में बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व आते हैं जो आपकी स्किन के लिए वरदान के समान होते हैं। ये सूरज की हानिकारक किरणों से आपका बचाव करते हैं। कद्दू में मौजूद विटामिन ई त्वचा की खोई हुई नमी और लोच को लौटता है जिससे आप कम उम्र के नजर आते हैं।

वेट लॉस में मददगार

जैसा कि हमने बताया कि कद्दू में कैलोरी कम होती है, पानी काफी ज्यादा होता है और फाइबर की भी भरपूर मात्रा होती है। कद्दू के ये सभी गुण इसे वेट लॉस के अनुकूल बनाते हैं। कद्दू के सेवन से आपका पेट बहुत देर तक भरा रहता है जिससे आप अनावश्यक चीज़ें खाने से बच जाते हैं।

कैंसर का जोखिम कम करें

कद्दू में एंटीऑक्सीडेंट्स और बीटा कैरोटिन होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं जिससे कैंसर के पनपने की संभावना कम हो जाती है। स्टडीज में कद्दू को कुछ खास तरह के कैंसर जैसे प्रोस्टेट कैंसर और कोलन कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार पाया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share