Patna Murder News: पहले ले गया महाकुंभ, फिर कर दिया मर्डर… कॉन्स्टेबल ने ली पत्नी की जान, पुलिस क्वार्टर में मिला शव

Patna Murder News: पहले ले गया महाकुंभ, फिर कर दिया मर्डर… कॉन्स्टेबल ने ली पत्नी की जान, पुलिस क्वार्टर में मिला शव

Patna Murder News: बिहार के पटना से शनिवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर पत्नी के शव को कमरे में लॉक कर फरार हो गया. महिला का शव क्वार्टर के कमरे से मिला है. 

कांस्टेबल ने की पत्नी की हत्या

यह पूरा मामला पटना के पीरबहोर थाना परिसर में स्थित पुलिस क्वार्टर का है. धनंजय कुमार जो 2010 बैच का सिपाही है. कांस्टेबल धनंजय कुमार जो वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है. ग्रामीण एसपी का बॉडीगार्ड रह चुका है. 2016 में धनंजय कुमार की शादी दीपिका भारती के साथ हुई थी. दोनों एक 5 साल की बच्ची भी है. धनंजय कुमार अपने परिवार के साथ पीरबहोर थाना के पीछे सरकारी क्वार्टर के द्वितीय तल्ला में रहता था.

शुक्रवार की रात उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. किसी ने दीपिका भारती की हत्या की सूचना उसके परिजन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस कांस्टेबल धनंजय कुमार के घर पहुंची. दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर टीम अंदर गई और शव को कब्जे में लिए गया. शव् को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीँ जांच के लिए घटनास्थल पर FSL टीम को बुलाया गया. ‘

दो दिन पहले गया था महाकुम्भ

बताया जा रहा है सिपाही धनंजय अपनी पत्नी के साथ महाकुम्भ गया हुआ था. दो दिन पहले ही वो महाकुम्भ से लौटा था. कुंभ जाने से पहले बेटी को दोनों ने नानी के घर भेज दिया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सिपाही धनंजय की ड्यूटी मैट्रिक परीक्षा में लगी हुई थी. धनंजय की ड्यूटी राजेंद्र नगर के रविन्द्र बालिका उच्च विद्यालय सेंटर में उसकी ड्यूटी है. लेकिन धनंजय 19 फरवरी से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था. 

टाउन DSP दीक्षा का कहना है कांस्टेबल धनंजय कुमार अभी फारर है. पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है. कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है. जल्दी ही हत्या के कारणों का पता लगा लिया जायेगा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share