IAS Varnali Deka News: महिला IAS की पोस्ट पर यूजर ने किया ऐसा कमेंट, जमानत के लिए काटने पड़ गए 200KM तक कोर्ट के चक्कर, जानिए ऐसा क्या लिखा

IAS Varnali Deka News: महिला IAS की पोस्ट पर यूजर ने किया ऐसा कमेंट, जमानत के लिए काटने पड़ गए 200KM तक कोर्ट के चक्कर, जानिए ऐसा क्या लिखा

IAS Varnali Deka News: असम के एक शख्स को सोशल मीडिया पोस्ट पर इमोजी और कमेंट करना भरी पड़ गया. इमोजी करने की उसे ऐसी सजा मिली कि उसे 200 किलोमीटर की यात्रा करके जमानत लेनी पड़ी. हैरान करने वाली बात ये है मामला हाल ही का नहीं बल्कि दो साल पुराना है. 

आईएएस के पोस्ट पर कमेंट 

दरअसल, यह पूरा मामला भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी से जुड़ा है. असम की आईएएस वर्णाली डेका जो कोकराझार की डिप्टी कमिश्नर है. साल 2023 मे आईएएस वर्णाली डेका ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की थी. इस पोस्ट पर ढेकियाजुली के रहने वाले एक शख्स नरेश बरुआ ने कमेंट किया था. नरेश बरुआ ने वर्णाली डेका की एक फेसबुक पोस्ट पर कमेंट किया था. उसने लिखा था “आज कोई मेकअप नहीं, मैम?”

इसके बाद ढेकियाजुली के रहने वाले एक दूसरे यूजर अमित चक्रवर्ती ने इस कमेंट पर हंसने वाला इमोजी भेजा. उन्होंने कॉमेंट पर इस पर रिप्लाई करते हुए आईएएस वर्णाली डेका ने जवाब दिया, “तुम्हारी क्या समस्या है?” 

शख्स खिलाफ FIR

इस पुरे मामले को लेकर आईएएस अधिकारी ने उनके खिलाफ कोकराझार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. आईएएस वर्णाली डेका ने साइबर स्टॉकिंग और यौन रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए नरेश बरुआ, अमित चक्रवर्ती और अब्दुल सुबूर चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मामले डेका और आरोपियों के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी अदालत में पेश किए गए. 

200 किलोमीटर दूर जाकर मिली जमानत

एक पोस्ट में उन्होंने अब्दुल सुबूर चौधरी को चेतावनी दी कि साइबर स्टॉकिंग के धारा 354D (भारतीय दंड संहिता) के तहत अआप दोषी हैं और मैं साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा रही हूं. आपको मेरा पीछा करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए था. साथ ही एक पोस्ट में अमित चक्रवर्ती को टैग किया गया था. जिसका लिखा था यह एक अपमानजनक और यौन संबंधी टिप्पणी है. धारा 354A देखें. मैं आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हूं. 

अब इस मामले में अमित चक्रवर्ती को इस साल जनवरी में पुलिस स्टेशन बुलाया गया. साथ ही अमित चक्रवर्ती को कोकराझार की अदालत में तलब किया गया. जो उसके गृहनगर से 273 किलोमीटर दूर है. उनसे पूछताछ की गयी. इस केस पर अमित चक्रवर्ती का कहना है, “मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि एक आईएएस अधिकारी को इतनी मामूली बात पर इतनी कड़ी कार्रवाई करने का समय कैसे मिला. मैंने सिर्फ नरेश बरुआ नाम के एक शख्स की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. जिसके लिए मुझे ये सजा मिली, मुझे परेशान किया गया. आज मुझे जमानत लेनी पड़ी. अब अमित चक्रवर्ती को सशर्त जमानत मिल गयी है. 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share